UPI Payment: ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए यूपीआई या Unified Payment Interface  सबसे ज्यादा पंसद किया जाने वाला मीडियम कहा जा सकता है. छोटे से छोटा अमाउंट का ट्रांजैक्शन ऑनलाइन करना बिल्कुल आसान हो गया है. इसके लिए GPay, Paytm, BHIM UPI जैसे बहुत से प्लेटफॉर्म का बड़े स्तर पर इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन बहुत से बैंकों के अपने खुद के ऐप भी हैं, जो ऐप के अंदर ही यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा देते हैं. ICICI Bank का iMobile Pay ऐप ऐसा ही है. यह ऐप यूपीआई बेस्ड फंड ट्रांसफर का ऑप्शन देता है. अच्छी बात है कि किसी भी बैंक का कस्टमर यहां अपना यूपीआई आईडी बना सकता है और भले ही ICICI का बैंक अकाउंट न हो, लेकिन ट्रांजैक्शन कर सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐप पर UPI ID फाइनेंशियल एड्रेस की तरह काम करता है और आपको बेनेफिशियरी का अकाउंट नंबर, IFSC Code या इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी/पासवर्ड वगैरह जैसी डीटेल्स की जरूरत नहीं होती है. आप ऐप से एक दिन में 1 लाख तक का डायरेक्ट ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. 

ICICI Bank के iMobile Pay में UPI सेटअप कैसे करते हैं?

  • ICICI iMobile ऐप में लॉगइन करें.
  • 'BHIM UPI' के बॉक्स पर क्लिक करें.
  • 'Manage' बटन पर क्लिक करें.
  • 'Create Virtual Payment Option' को सेलेक्ट करें.
  • जिस अकाउंट नंबर को लिंक करना है, उसे सेलेक्ट करें.
  • अपनी यूनीक ID बनाएं, यहां आपको अवेलिबिलिटी चेक करनी होगी. इसके बाद आपको इसे कन्फर्म करना होगा. 

ऑनलाइन पेमेंट कैसे करेंगे?

  • अगर आप कहीं ऑनलाइन परचेज कर रहे हैं तो पेमेंट मेथड में UPI का ऑप्शन चुनें.
  • चेकआउट में जाकर ICICI Bank की UPI ID डालें और कलेक्ट की रिक्वेस्ट डालें.
  • अब अपना अपना iMobile Pay ऐप ओपन करें और पेमेंट रिक्वेस्ट को अप्रूव करें. ये रिक्वेस्ट एक टाइमफ्रेम के लिए अवेलेबल रहती है.
  • iMobile Pay ऐप पर टॉप राइट कॉर्नर में UPI आइकॉन पर क्लिक करें.
  • पेंडिंग रिक्वेस्ट पर क्लिक करें. डीटेल्स चेक करके एक्सेप्ट पर क्लिक कर दें. 
  • डीटेल वेरिफाई करके फिंगरप्रिंट या लॉगइन PIN के जरिए पेमेंट वैलिडेट करें. आपका पेमेंट हो जाएगा.

इंस्टैंट मनी कैसे ट्रांसफर करें?

  • iMobile ऐप लॉग इन करके BHIM UPI आइकॉन पर क्लिक करें.
  • SEND पर टैप करें और जिस UPI ID को भेजना है, उसे सेलेक्ट करें. 
  • बेनेफिशियरी का यूपीआई आईडी डालकर वेरिफाई करें.
  • अमाउंट डालकर, रिमार्क डालना हो तो डालें.
  • डीटेल कन्फर्म करके सबमिट कर दें. ट्रांजैक्शन कंप्लीट होने का नोटिफिकेशन आ जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें