सोना खरीदना और सोने में निवेश करना भारतीयों की पहली पसंद रहा है. लंबे समय से सोने को अच्छे निवेश विक्लप के तौर पर देखा जाता है. सोने में निवेश करने वाले घर में ही अपना सोना रखना सुरक्षित मानते हैं. लेकिन, बैंकों में अपना सोना रखने के भी अपने फायदे हैं. लेकिन, आज भी लोग सोने को किसी और सौंपना नहीं चाहते, भले ही वो बैंक क्यों न हो. वहीं, देश की सरकार और बैंक लगातार अपील करते हैं कि अपना सोना बैंकों के पास सुरक्षित रखें. देश का सबसे बड़ा बैंक SBI भी ऐसे सोने में निवेश करने वालों के लिए एक स्कीम के तहत फायदा पहुंचाता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलेगा डबल फायदा

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया  (SBI) की गोल्ड डिपॉजिट स्‍कीम के दो बड़े फायदे हैं. सबसे पहला बैंकों में आपका सोने सुरक्षित रखना बैंक की जिम्मेदारी है. वहीं, इसके जरिए कमाई भी की जा सकती है. आमतौर पर उपभोक्ता को यही लगता है कि उसका सोना सिर्फ बैंकों में रखा हुआ है. लेकिन, हकीकत यह है कि एक निश्चित स्कीम के तहत रखे सोने पर कमाई भी होती है. आइये जानते हैं क्या है स्कीम...

गोल्ड डिपॉजिट स्कीम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिवैम्प्ड गोल्ड डिपॉजिट स्कीम (R-GDS) के जरिए सोने पर कमाई होती है. दरअसल, सोने को बैंक में रखकर इस पर ब्याज कमाया जाता है. हालांकि, स्कीम की अपनी शर्तें भी हैं. स्‍कीम का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को कम से कम 30 ग्राम सोना बैंक में जमा कराना होता है. वहीं, सोना जमा करने की अधिकतम सीमा कोई नहीं है. खास बात यह है कि सोने को इंडीविजुअल और ज्वाइंट दोनों तरह से रखा जा सकता है. 

कितने समय के लिए होता है जमा

एसबीआई की गोल्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत 3 तरह के ऑप्‍शन हैं. ये तीन ऑप्‍शन हैं- शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट, मीडियम टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट और लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट. पहला यानी शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट में सोने को 1 से 3 साल के लिए रखा जाता है. वहीं, मीडियम टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट (मध्यम अवधि) में 5 से 7 साल के लिए जमा होता है. वहीं, लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट में 12 से 15 साल के लिए सोना बैंक के पास जमा होता है.

किस अवधि में कितना मिलता है ब्याज

शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट में 1 से 2 साल के लिए 0.55 फीसदी ब्याज मिलता है. वहीं, 2 से 3 साल के लिए निवेश करने पर 0.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. मध्यम अवधि में सोने पर 2.25 फीसदी तक का ब्याज मिलता है. लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट में सोने रखने पर 2.50 फीसदी ब्याज ऑफर किया जाता है. 

सोने जमा करने के लिए क्या करना होगा

सोने को एसबीआई की किसी भी नजदीकी शाखा में जमा करा सकते हैं. स्कीम के तहत सोने के साथ उपभोक्ता को अपना KYC भी  बैंक में जमा कराना होता है. इसमें आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की जरूरत होती है. एक फॉर्म भरने पर सोने को बैंक में एक निश्चित अवधि के लिए रख दिया जाता है और उस अवधि का ब्याज आपको मिलता है.

जी बिजनेस LIVE TV देखें

स्कीम से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए एसबीआई (SBI) की वेबसाइट https://www.sbi.co.in/portal/web/personal-banking/revamped-gold-deposit-scheme-r-gds पर जाकर दे सकते हैं.