SBI International Gourmet Card: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और नेचर्स बास्केट (Nature’s Basket) ने भारत के प्रीमियम कन्ज्यूमर्स के लिए शॉपिंग एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए एक यूनिक क्रेडिट कार्ड को लॉन्च करने के लिए हाथ मिलाया है. SBI Card ने कहा कि उसने भारत में पहला International Gourmet Card लॉन्च किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह कार्ड दो वेरिएंट्स में आता है- 'नेचर्स बास्केट एसबीआई कार्ड' और 'नेचर्स बास्केट एसबीआई कार्ड एलीट'. कार्ड होल्डर्स को इन कार्ड्स पर इंटरनेशनल ट्रैवल, फूड और एंटरटेनमेंट सेक्टर में बंपर बेनिफिट्स के साथ-साथ और कई सारे ऑफर्स मिलेंगे.

 

कितनी है मेंबरशिप फीस

SBI Cards और Nature’s Basket के क्रेडिट कार्ड Nature’s Basket SBI Card की सालाना मेंबरशिप फीस 1,499 रुपये है. वहीं Nature’s Basket SBI Card Elite की सालाना मेंबरशिप फीस 4,999 रुपये है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

क्या हैं बेनिफिट्स

  • कार्ड के प्वाइंट्स का इस्तेमाल कार्ड होल्डर Nature's Basket के स्टोर, डाइनिंग, अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल और एंटरटेनमेंट सेक्टर में इस्तेमाल कर पाएंगे.
  • कस्टमर्स को Nature’s Basket स्टोर पर कार्ड इस्तेमाल करने पर हर 100 रूपये की खरीदारी पर 20 प्वाइंट मिलेंगे.
  • सिनेमा हॉल, डाइनिंग और अंतरराष्ट्रीय कार्ड इस्तेमाल करने पर हर 100 रूपये के खर्च पर 10 प्वाइंट्स मिलेंगे.
  • Nature's Basket SBI Card Elite के कार्ड होल्डर को BookMyShow पर सालाना 6000 रुपये के मूवी टिकट कॉम्पिलीमेंटरी मिल सकते हैं
  • Nature's Basket SBI Card Elite पर अगर कस्टमर्स सालाना 6 लाख रुपये की खरीदारी करते हैं, तो उन्हें 10,000 रुपये के ताज होटल के गिफ्ट वाउचर मिलेंगे.
  • Nature's Basket SBI Card Elite पर सालाना अगर 10 लाख की खरीददारी होगी तो कस्टमर की Annual membership फीस का रिवर्सल होगा. 
  • Nature's Basket SBI Card पर सालाना अगर 3 लाख की ख़रीददारी होगी तो कस्टमर को 3000 रूपये के कई प्रीमियम ब्रैंड के गिफ़्ट वाउचर मिलेंगे.

Nature's Basket SBI Card  पर सालाना अगर 2 लाख की खरीददारी होगी तो कस्टमर की Annual membership फीस का रिवर्सल होगा.