कोरोनवायरस (Coronavirus) महामारी ने कई लोगों को नौकरी न होने और सैलरी में कटौती की वजह से परेशानी में डाल दिया है. यानी लोगों के खर्च करने की शक्ति पर इसका असर हुआ है. खर्च जाहिर तौर पर ज्यादा नहीं होते हैं, लेकिन आपके पास फिक्स मंथली खर्च की हिस्सेदारी ज्यादा रहती है. आपको ईएमआई (EMI) चुकानी होती है या दूसरे बड़े पेमेंट करने की जरूरत आ जाती है. इस संकट से बचने के तरीकों में से एक ऑप्शन के तौर पर है- पर्सनल लोन (Personal Loan). हालांकि, जानकारों का मानना है कि पर्सनल लोन हमेशा सबसे आखिरी रास्ते के तौर पर चुनना चाहिए, क्योंकि सुरक्षित लोन के मुकाबले पर्सनल लोन पर ब्याज दर ज्यादा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बावजूद अगर आपको पैसे की बेहद जरूरत है तो जाहिर है आपको सस्ते पर्सनल लोन (Personal Loan) की तलाश करनी चाहिए. बड़े सरकारी बैंक भी पर्सनल लोन उपलब्ध कराते हैं, लेकिन कुछ सरकारी बैंक इस लोन को बाकियों के मुकाबले थोड़ा और सस्ते में उपलब्ध कराते हैं. हम यहां यहां ऐसे ही कुछ सरकारी और प्राइवेट बैंक जैसे इंडियन बैंक, आईडीएफसी बैंक, एसबीआई, पीएनबी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पर्सनल लोन पर ब्याज दर पर नजर डालते हैं तो सस्ती दरों पर आपको पर्सनल लोन दे सकते हैं.

  • इंडियन बैंक - आईबी क्लिन लोन - 9.20 प्रतिशत
  • आईडीएफसी बैंक - पर्सनल लोन - 9.20 प्रतिशत
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) - Xpress लाइट स्कीम - 9.60 प्रतिशत
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB) - पब्लिक के लिए पर्सनल लोन स्कीम - 9.65 प्रतिशत
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) - सेंट पर्सनल लोन स्कीम - 9.85 प्रतिशत

अब आपकी प्राथमिकता सबसे सस्ती ब्याज दरों की हो सकती है, लेकिन पर्सनल लोन लेने में और भी कई बातें ऐसी हैं जो जरूरी हैं. पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते समय आपका क्रेडिट स्कोर काफी मायने रखता है. यह बैंक को इस मामले में आश्वस्त करता है कि आपकी फाइनेंशियल क्रेडिबिलिटी है और पर्सनल लोन को आगे चुका सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एक बेहतर क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री के दम पर आप पर्सनल लोन के लिए बैंक से बेहतर स्थिति में डील कर सकते है. क्रेडिट स्कोर के अलावा, आपकी इनकम को बैंकों की तरफ से आपकी मैक्सिमम पर्सनल लोन राशि और लागू ब्याज दर को समझने के लिए रिकॉर्ड में रखा जाता है.