अंडरवर्ल्ड या गैंगस्टर्स की हफ्तावसूली तो आपने फिल्मों में खूब देखी होगी. लेकिन, कितना बुरा होगा जब छोटे से एक लोन को नहीं चुका पाने पर आपको गालियां, धमकियां, आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को कॉल करने का मेंटल टॉर्चर झेलना पड़े और वो भी ऐसे वक्त में जब पूरा देश बंद हो, कारोबार बंद हो या लोगों की नौकरियां चली गईं हो. ये कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है. छोटे लोन देने वाली कंपनियों से लोगों को लॉकडाउन के दौरान लोन चुकाने के लिए कुछ इसी तरह से धमकाया जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दर्शकों से शिकायतें मिलते ही ज़ी बिज़नेस ने लोन माफिया पर सबसे बड़ा स्टिंग ऑपरेशन किया. 'ऑपरेशन हफ्ता वसूली' के जरिए हमने ये तय किया की आपके हक की आवाज सरकार और RBI तक पहुंचे. ज़ी बिज़नेस ने जब इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया तो RBI ने तुरंत ही इस पर एक्शन लिया और छोटे लोने देने वाली कंपनियों के लिए कड़े निर्देश जारी किए. ज़ी बिज़नेस की ये मुहिम रंग लाई और दर्शकों ने ज़ी बिज़नेस को कहा THANK YOU.

'ऑपरेशन हफ्ता वसूली' के पहले पार्ट की सफलता के बाद अब ज़ी बिज़नेस एक बार फिर इन छोटे लोन देने वाली कंपनियों का पर्दाफाश करने का प्लान लेकर आ रहा है. 'ऑपरेशन हफ्ता वसूली' पार्ट-2 इस गुरुवार को टेलीकास्ट किया जाएगा. RBI के एक्शन के बाद भी इन कंपनियों पर कोई असर नहीं है. ज़ी बिज़नेस के स्टिंग ऑपरेशन में एक बार फिर यह साफ होगा कि किस तरह ये कंपनियां लोगों को मानसिक रूप से तनाव दे रही हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कब और कहां देखें?

'ऑपरेशन हफ्ता वसूली' पार्ट-2 इस हफ्ते गुरुवार को सुबह 11 से 12 बजे के बीच देखा जा सकेगा. इसे आप ज़ी बिज़नेस चैनल, Live TV, Youtube और ज़ी बिज़नेस के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाइव देख सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस ने अपने इस खास शो में इन कंपनियों के नाम तक खोलकर सबके सामने रख दिए हैं. इन कंपनियों को सजा दिलाने में आप भी ज़ी बिज़नेस के साथ आइये और ट्वीट कीजिए अपने संदेश या शिकायत. #OperationHaftaVasooli के साथ लिखिए अपना मैसेज.