प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अप्रैल में दूसरी बार सेविंग डिपॉजिट्स (Saving Deposits) पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है. नई दरें 20 अप्रैल 2020 से ही लागू भी हो गई हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इससे पहले बैंक ने 1 अप्रैल से सेविंग रेट को घटाया था. बैंक की जमा राशि (Deposit money) में मार्च तिमाही के दौरान अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक के (प्रॉडक्ट और अल्टरनेटिव डायमेंशन) के प्रमुख पुनीत कपूर ने रविवार को सेविंग अकाउंट होल्डर को एक ईमेल में कहा कि सेविंग अकाउंट में एक लाख रुपये से अधिक जमा होने पर डेली बैलेंस राशि पर ब्याज दर को संशोधित कर 4.5 प्रतिशत और एक लाख रुपये तक राशि होने पर 3.75 प्रतिशत किया गया है.

यह दर अभी भी देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के मुकाबले एक प्रतिशत अधिक है. एसबीआई ने इस महीने की शुरुआत में सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरों को घटाकर 2.75 प्रतिशत करने की घोषणा की थी. कोटक महिंद्रा बैंक के प्रवक्ता ने बताया कि यह कदम ब्याज दरों के गिरते ट्रेंड को दर्शाता है और इससे फंड की लागत का बेहतर ढंग से प्रबंधन करने में मदद मिलेगी.

बता दें, हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने नीतिगत दरों यानी रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया था. इससे पहले भी आरबीआई ने रेपो रेट में 0.75 प्रतिशत की कटौती की थी. साथ ही आरबीआई ने बैंकों से इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कहा था. इसके बाद एसबीआई समेत कई बैंकों ने एमसीएलआर (MCLR) और दूसरी दरों में कटौती की है. कुछ बैंकों ने अपने टर्म डिपॉजिट की दरों में भी बदलाव किए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बता दें, एसबीआई ने भी जमा पर ब्याज दरों में कटौती की है. अब सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर 2.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है. SBI ने बचत खाते की जमा दरों में 0.25 फीसद की कटौती की है. अब तक बैंक बचत जमा पर 3 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा था.