कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने दूसरी तिमाही (Q2) में अच्छे नतीजे पेश किए है, बैंक ने पिछले साल के मुकाबले जुलाई से सिंतबर तिमाही में 27 परसेंट ज्यादा मुनाफा 2184 करोड़ रुपए दर्ज किया है, पिछले साल दूसरी तिमाही में बैंक ने 1,724.48 crore मुनाफा दर्ज किया था,  पिछले साल के मुकाबले दूसरी तिमाही में बैंक की ब्याज से होने वाली आय भी 17 परसेंट बढ़कर 3,350 करोड़ से बढ़कर 3913 करोड़ दर्ज की गई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Q2FY21 में ग्रॉस NPA पिछली तिमाही के 5,619.33 करोड़ के मुकाबले 5% कम होकर 5,335.95 रहा और नेट NPA भी पहली तिमाही के Rs 1,777 करोड़ के मुकाबले 1303 करोड़ दर्ज किया गया. बैंक के मैनेजमेंट ने साफ किया कि सुप्रीम कोर्ट में जारी लोन मोरिटोरियम के मामले की वजह से बैंक ने अगस्त के बाद से कोई NPA घोषित नही किए है.

बैंक के CFO जैमिन भट्ट के मुताबिक बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो 76% पर है और CASA रेश्यो भी 53% से बढ़कर 57% तक पहुंच गया है, जैमिन भट्ट का मानना है कि सेविंग अकाउंट डिपॉजिट की लागत में कमी आने से भी ब्याज की आय में बढ़ोतरी हुई है.

बैंक के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक गुप्ता के मुताबिक कुछ सेक्टर्स में क्रेडिट ग्रोथ लौटी है लेकिन अनसिक्योर्ड रिटेल लोन में रिस्क ज्यादा होने की वजह से बैंक पहले के मुकाबले काफी सतर्क है. SME कर्ज में सरकार के सपोर्ट की वजह से थोड़ी राहत होती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इंडसइंड बैंक में हिस्सा खरीदने की खबर पर बैंक के CFO जैमिन भट् ने कहा कि  बैंक ने जब पहली तिमाही में पूंजी जुटाई थी तब ग्रोथ के लिए सभी विकल्प ध्यान में रखें थे और सभी विकल्प बैंक के पास खुले है लेकिन कंपनी की पॉलिसी की वजह से बाजार की SPECULATIONS पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.