Kotak Mahindra Bank New salary account: कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक खास अकाउंट ओपन किया है. बैंक ने इस अकाउंट का नाम 'कोटक नेशन बिल्डर्स' रखा है, जो कि एक कॉरपोरेट सैलरी अकाउंट होगा. ये एक सावर्जनिक क्षेत्र के यूनिट्स के लिए बनाया गया है. बता दें इस अकाउंट को खास तौर पर केंद्र, राज्य सरकार के साथ काम करने वाले सैलरीड लोगों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए पेश किया है. आइए जानते हैं कर्मचारियों को क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं.

'कोटक नेशन बिल्डर्स' में मिलेंगी ये सुविधाएं 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी कर्मचारियों को इस अकाउंट के जरिए प्रोडक्ट्स और सर्विसेस की पूरी रेंज मिलेगी. इस अकाउंट में लाइफटाइम ज़ीरो बैलेंस की सुविधा, प्रेफरेंशियल सर्विस चार्जेज, फ्री लॉकर, महीने में 2 लाख रुपए तक का फ्री कैश डिपॉजिट और मंथली 30 फ्री ट्रांजेक्शंस भी मिलेंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इस अकाउंट से होगा फायदा

  • Rupay Platinum डेबिट कार्ड के साथ फैमिली के सदस्यों के लिए उपलब्ध होगा फ्री ऐड-ऑन डेबिट कार्ड.
  • अकाउंट में मिलेगा ₹50 लाख तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवरेज.
  • वहीं रोड, रेल दुर्घटना के चलते आंशिक या पूरी तरह दिव्यांग होने पर मिलेगा ₹30 लाख का कवर.

मिलेगा कैशबैक ऑफर

Rupay Platinum डेबिट कार्ड  चुनिंदा भारतीय ब्रांड्स पर 5% तक का कैशबैक देगा. 

कार्ड के जरिए सालाना एयरपोर्ट्स पर 4 घरेलू और 2 अंतरराष्ट्रीय लॉन्ज का मिलेगा एक्सेस.

सेविंग्स और FD की बढ़ी ब्याज दरें

सेविंग्स बैंक अकाउंट की ब्याज दरों में किया 4% का इजाफा, इससे पहले ये 3.5% था.