ICICI RSETI: कोरोना महामारी के दौरान अपनी मोबाइल रिपेयर की नौकरी गंवाने के बाद उदयपुर के विनोद प्रजापत को नही पता था वह आगे क्या करने वाले हैं. ऐसे में ICICI बैंक के एक प्रोग्राम के साथ जुड़कर उन्होंने अपना खुद की मोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोल ली है. आइए जानते है ICICI बैंक की इस ICICI RSETI योजना के बारे में जिसने विनोद को बनाया आत्मनिर्भर.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विनोद ने बताया, "ICICI RSETI  में इंटरैक्टिव ऑनलाइन सत्रों ने मुझे एक अच्छा मोबाइल रिपेयर मैकेनिक बनने के लिए आवश्यक तकनीकी कौशल सीखने में मदद की. ICICI RSETI की टीम ने मुझे 10 दिनों के व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए एक स्थानीय मोबाइल मरम्मत की दुकान से जोड़ा."

 

ICICI RSETI ने की मदद

विनोद ने कहा, "महामारी के दौरान जब मैंने सारी उम्मीद खो दी थीं, ऐसे दौर में मुझे यह शानदार अवसर देने के लिए टीम ICICI RSETI को धन्यवाद. अपना कारोबार शुरू करने के लिए मुझे आवश्यक जानकारी और साहस से लैस करने के लिए भी मैं ICICI RSETI का आभारी हूं."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

क्या है ICICI RSETI प्रोग्राम

ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development) द्वारा शुरू किए गए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, RSETI की स्थापना बैंकों द्वारा गरीब और पिछड़े समुदायों के ग्रामीण युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए की जाती है. ICICI Bank की ओर से आईसीआईसीआई फाउंडेशन मार्च 2011 से उदयपुर और जोधपुर में ICICI RSETI का प्रबंधन करता है.

ICICI RSETI प्रोग्राम के उद्देश्य

ICICI RSETI मॉडल का मुख्य उद्देश्य ऑन-डिमांड ट्रेनिंग है, जिसमें विभिन्न लोकल नियोक्ताओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कोर्स का मैप तैयार किया जाता है. ICICI RSETI में प्रशिक्षित युवाओं को बेहतर रोजगार मिलता है.

ICICI RSETI का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के वंचित तबकों के युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है, जो इलेक्ट्रीशियन और घरेलू उपकरण मरम्मत, प्लंबिंग और सैनिटरी कार्य, चिनाई, बढ़ईगीरी, दोपहिया सर्विसिंग और मरम्मत, हस्तशिल्प निर्माण सहित 23 ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है जिनकी स्थानीय स्तर पर मांग है.