अगर आप भारतीय रेल (indian railways) से सफर करने वाले हैं और इसके लिए बुकिंग की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए कुछ पैसे बचाने का शानदार ऑफर है. प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) अपने कस्टमर को रेल टिकट बुक (rail ticket booking) करने पर जीरो कन्वेनिएंस चार्ज (Zero Convenience Charge) का ऑफर दे रहा है. यानी किराया में से आपको जीरो कन्वेनिएंट चार्ज के तौर पर पैसे बच जाएंगे. कस्टमर को इसके लिए iMobile app या Internet Banking के जरिये टिकट बुकिंग करानी होगी. इस ऑफर का फायदा आईसीआईसीआई बैंक के कोई भी कस्टमर ले सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिर्फ नॉन-एसी टिकट पर मिलेगा फायदा

बैंक के इस ऑफर के तहत कस्टमर को सभी नॉन-एसी टिकट की बुकिंग करनी होगी. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एसी टिकट पर जीरो कन्वेनिएंस चार्ज का ऑफर वैलिड नहीं है, हालांकि सामान्य तरीके से आप टिकट बुक कर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि इस ऑफर के तहत ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट नहीं है. हां, यह ऑफर वॉयड ट्रांजेक्शन पर लागू नहीं है. 

iMobile app पर ऐसे ले फायदा

  • कस्मटर को सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक के iMobile app पर लॉग इन करना है
  • अब लॉग इन के बाद ‘Shop’ को सलेक्ट करना होता है
  • यहां ‘Rail’का चुनाव करें
  • यहां आपको कहां से कहां तक के टिकट लेने हैं, इसकी जानकारी देनी होती है और उपलब्धता देखें
  • अब पैसेंजर की डिटेल भरें
  • किराये का रिव्यू करें और कन्वेनिएंस चार्ज जीरो देखें
  • अब पेमेंट ICICI Bank Account, Credit Card या Pockets app के जरिये कर दें

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

Internet Banking पर ऐसे ले फायदा

  • कस्टमर को बैंक के इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर लॉग इन करना होता है
  • अब यहां ‘payments & transfers’ को सलेक्ट करें
  • इसके बाद यहां ‘Rail’ को सलेक्ट करें
  • यहां आपको कहां से कहां तक के टिकट लेने हैं, इसकी जानकारी देनी होती है और उपलब्धता देखें
  • अब पैसेंजर की डिटेल भरें
  • किराये का रिव्यू करें और कन्वेनिएंस चार्ज जीरो देखें
  • अब पेमेंट ICICI Bank Account, Credit Card या Pockets app के जरिये कर दें.