ICICI Bank Q4FY22 latest News in hindi: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का 31 मार्च 2022 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कुल नेट प्रॉफिट 59 प्रतिशत ज्यादा दर्ज किया गया है. आईसीआईसीआई बैंक ने मार्च 2022 तिमाही के लिए 7,018.7 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है. आईसीआईसीआई बैंक ने मार्च 2022 (Q4FY22) की एक मजबूत तिमाही दर्ज की है जिससे बैंक को जबरदस्त फायदा मिला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की इस प्रॉफिट में शुद्ध आय ₹ 7,000 करोड़ से अधिक है. ऋणदाता ने Q4FY22 में ₹ 7,019 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जो साल-दर-साल 59% की वृद्धि हुई है. इससे पहले बैंक ने पिछले वित्त वर्ष 2011 की मार्च तिमाही में 4,403 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. वहीं शुद्ध ब्याज आय, जो अर्जित ब्याज और खर्च किए गए ब्याज के बीच का अंतर है, वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में ₹ 12,605 करोड़ थी, जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹ 10,431 से 21% अधिक थी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में भी हुआ सुधार

इसके अलावा बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ क्योंकि सकल एनपीए Q4FY22 में 3.60% बनाम Q4FY21 में 4.96% और Q3FY22 में 4.13% था। Q4FY22 में शुद्ध NPA 0.76% रहा, जबकि Q4FY21 में 1.14% और Q3FY22 में 0.85% था. 31 मार्च, 2022 (Q4-2022) को समाप्त तिमाही में कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट (प्रावधानों और कर से पहले लाभ, ट्रेजरी आय को छोड़कर) साल-दर-साल 19% बढ़कर ₹ 10,164 करोड़ ($ 1.3 बिलियन) हो गया है. 

ऐसे है बैंक के तीसरी तिमाही के आंकड़े

वहीं पीटीआई के मुताबिक बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के आंकड़े दिए थे. इसके मुताबिक, एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर 2020 की अवधि में उसने 5,498.15 करोड़ रुपये का संचयी शुद्ध लाभ दर्ज किया था. आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान एकल आधार पर उसका कर-पश्चात लाभ (PAT) 25 प्रतिशत बढ़कर 6,194 करोड़ रुपये हो गया. यह अक्टूबर-दिसंबर 2020 में 4,939.59 करोड़ रुपये रहा था.