ICICI Bank Latest FD Rates in 2023:  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट को बरकरार रखने का फैसला किया है. इसके बावजूद पब्लिक सेक्टर के दिग्गज ICICI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी  का ऐलान किया. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नई ब्याज दर 6 अप्रैल से ही लागू होगी. बैंक अब मिनिमम 4.75 फीसदी और मैक्सिमम 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए भी मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4.75 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7.25 फीसदी ही है.

बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर ब्याज की दरें बढ़ाई गईं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Bank की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बैंक ने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (Bulk FD rates) पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला किया है. अगर कोई निवेशक 2 करोड़ से ज्यादा और 5 करोड़ से कम का एफडी करता है तो उसे ब्याज में बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा.

मिनिमम 4.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है बैंक

ICICI Bank अब 7-29 दिनों  के बल्क एफडी (ICICI Bank Bulk FD rates) पर 4.75 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. इसी तरह 30-45 दिनों के एफडी पर 5.50 फीसदी, 46-60 दिनों के एफडी पर 5.75 फीसदी, 61-90 दिनों पर 6.25 फीसदी, 91-184 दिनों पर 6.50 फीसदी, 185-270 दिनों पर 6.65 फीसदी, 271 दिनों से लेकर एक साल से कम के एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.

1 साल के एफडी पर 7.25 फीसदी का ब्याज

1 साल से लेकर 15 महीने से कम के बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (Bulk Fixed Deposits) पर बैंक अब 7.25 फीसदी, 15 महीने से 2 साल तक के एफडी पर 7.15 फीसदी, 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक के एफडी पर 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. 3 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. बैंक सीनियर सिटीजन को भी बल्क एफडी पर इसी तरह का ब्याज ऑफर कर रहा है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें