ICICI Bank-Bank of Baroda: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दर में बढ़ोतरी के फैसले के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने बाह्य मानक दर यानी रेपो आधारित ब्याज दर (EBLR) बढ़ाकर 8.10 प्रतिशत और बैंक ऑफ बड़ौदा ने 6.90 प्रतिशत कर दिया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, आरबीआई ने बुधवार को मुद्रास्फीति को कंट्रोल करने के लिए नीतिगत दर (रेपो) 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत किए जाने की घोषणा की. इसके बाद बैंकों ने यह फैसला किया है. ईबीएलआर दर में बढ़ोतरी से ग्राहकों के लिए पर्सनल लोन (personal loan), ऑटो (auto loan) और होम लोन महंगे (home loan) हो जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दरें यहां समझें

खबर के मुताबिक, प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि आईसीआईसीआई-ईबीएलआर में रेपो दर के साथ बदलाव किया जा रहा है. यह अब 8.10 प्रतिशत होगी. यह 4 मई से लागू है. इसके अलावा सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी बाह्य मानक दर आधारित ब्याज दर में संशोधन किया है. सरकारी बैंक ने कहा कि खुदरा ऋण के लिए लागू बीआरएलएलआर (बड़ौदा रेपो लिंक्ड रेट) 5 मई, 2022 से 6.90 प्रतिशत कर दी गई है. इसमें आरबीआई की 4.40 प्रतिशत रेपो दर और 2.50 प्रतिशत ‘मार्कअप’ शामिल है.

कई और बैंक बढ़ा सकते हैं ब्याज

इसकी पूरी संभावना जताई जा रही है कि आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के बाद आने वाले दिनों में देश के कई और बैंक भी अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं. हालांकि इसकी भी काफी संभावना है कि बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में बढ़ोतरी कर सकते हैं. यानी निवेशकों को अब एफडी पर ज्यादा ब्याज मिल सकता है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कोटक महिंद्रा बैंक ने एफडी पर ब्याज बढ़ाया

कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर गुरुवार को ब्याज दर में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद बैंक ने गुरुवार को यह ऐलान किया है. नई ब्याज दरें 6 मई 2022 से प्रभावी हो जाएंगी. बैंक ने दो करोड़ रुपये तक की एफडी 390 दिनों के लिए कराने पर ब्याज दर में 0.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. अब यह दर बढ़कर 5.50 प्रतिशत हो गई है. इसी तरह, 23 महीने के लिए एफडी पर ब्याज दर में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है जो अब बढ़कर 5.60 प्रतिशत हो गई है.