ICICI Bank & Indian Bank: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद अब अलग-अलग क्षेत्रों के बैंक लैंडिंग रेट में इजाफा कर रहे हैं. हाल ही में HDFC ने अपना कर्ज महंगा करने का ऐलान किया था और अब प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक और सरकारी बैंक, इंडियन बैंक ने भी अपने लैंडिंग रेट में इजाफा करने का ऐलान किया है. दोनों ही बैंकों ने अपने कर्ज को महंगा करने का ऐलान कर दिया है. बैंकों ने लगभग सभी अवधि के लैंडिंग रेट्स को बढ़ा दिया है. बता दें कि इस हफ्ते के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकता है. 

MCLR बेस्ड रेट्स में की बढ़ोतरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई की खबर के मुताबिक, दोनों ही बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स लेंडिंग रेट (MCLR) के आधार पर हर अवधि के कर्ज को महंगा कर दिया है. बैंकों ने इस फैसले के बाद से लोन पहले के मुकाबले महंगा हो जाएगा, यानी कि अब आपकी EMI पहले के मुकाबले थोड़ी ज्यादा महंगी हो जाएगी. 

ICICI बैंक ने इतना किया इजाफा

बता दें कि निजी सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक ने एक साल का MCLR 15 बेसिस प्वाइंट यानी कि 0.15 फीसदी तक बढ़ा दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद ICICI बैंक का न्यूनतम एमसीएलआर 7.90 फीसदी हो गया है, यानी कि इस दर से कम पर लोन नहीं दिया जाएगा. 

इसके अलावा ओवरनाइट MCLR की दर 7.65 फीसदी हो गई है. MCLR रेट बढ़ने से होम लोन महंगा हो जाएगा. ऐसे में अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं तो आने वाले समय में आपके लिए होम लोन की दरें पहले के मुकाबले और महंगी हो जाएंगी. ये नई दरें 1 अगस्त से लागू हो गई हैं. 

Indian Bank ने भी बढ़ाई दरें

इंडियन बैंक ने भी अपने MCLR बेस्ड रेट में इजाफा किया है. इंडियन बैंक ने MCLR में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है और नई दरें 7.65 फीसदी हो गया है. इसके अलावा ओवरनाइट से 6 महीने का MCLR 6.85 फीसदी से बढ़ाकर 7.50 फीसदी हो गया है. 

इसके अलावा ट्रेजरी बिल बेंचमार्क लिंक्ड रेटिंग रेट (TBLR) में भी तेजी हुई है. 1 साल से 3 साल की अवधि वाले TBLR को 6.10 फीसदी से बढ़ाकर 6.15 फीसदी कर दिया है. बता दें कि ये नई दरें 3 अगस्त से लागू हो जाएंगी.