ICICI Bank Holders: अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का खाता है तो बैंक ने आपके लिए एक नई सेवा की शुरुआत की है. बैंक ने हाल ही में रिटेल और कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए बेहतरीन सुविधा की शुरुआत की है. अब ये कस्टमर्स घर बैठे यानी ऑनलाइन तरीके से कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) पेमेंट का भुगतान कर सकेंगे. हाल ही में इस नई सुविधा को शुरू किया गया है. बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब दूसरे टैक्स के साथ ग्राहक सीमा शुल्क (Custom duty) भी आसानी से ऑनलाइन भर सकेंगे. 

सीमा शुल्क भुगतान का तरीका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने बताया कि कॉरपोरेट ग्राहक बैंक की कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग (CIB) और मोबाइल बैंकिंग ऐप इंस्टाबिज (InstaBiz) के जरिए भुगतान कर सकते हैं. वहीं रिटेल ग्राहक बैंक के इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से कस्टम ड्यूटी का भुगतान कर सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

PNB कस्टमर्स के लिए फायदे की बात, खोले PPF अकाउंट, पाएं आकर्षक रिटर्न के साथ टैक्स छूट

क्या होती है कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) 

ये एक तरह का टैक्स होता है, जो उन सामानों पर लगता है जो आयात या निर्यात किए जाते हैं. देश अपना राजस्व बढ़ाने के लिए कस्टम ड्यूटी लगाते हैं. अलग-अलग सामान पर कस्टम ड्यूटी का अलग-अलग रेट होता है.