घर खरीदारों (Home Buyer) के लिए अच्‍छी खबर है. एलआईसी (LIC) हाउसिंग फाइनेंस ने चालू कारोबारी साल में 55,000 करोड़ रुपये के लोन बांटने का लक्ष्य रखा है. कंपनी के MD-CEO सिद्धार्थ मोहंती की मानें तो पिछले साल कंपनी ने 48,000 करोड़ रुपये लोन दिया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने एक कार्यक्रम में बताया कि कि कंपनी चालू कारोबारी साल में में अब तक 26,000 करोड़ रुपये का ऋण दे चुकी है. कंपनी की वित्तीय स्थिति के बारे में पूछे जाने पर मोहंती ने कहा कि हम सकल एनपीए को पिछले साल के स्तर से नीचे लाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल यह 2.38 प्रतिशत है. हम काफी सावधान हैं और ऋण की वसूली पर ध्यान दे रहे हैं. पिछले साल की तुलना में हम इसे नीचे लाना चाहते हैं. पिछले साल सकल एनपीए 1.54 प्रतिशत था.’’ 

मोहंती ने कहा कि रीयल एस्टेट (Real Estate) क्षेत्र की स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है. सस्ते मकानों के क्षेत्र में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मोहंती ने बताया, ‘कंपनी के पोर्टफोलियो में प्रधानमंत्री आवास योजना का हिस्सा करीब 26 प्रतिशत का है.’’ 

उन्होंने कहा कि सस्ते मकानों के अलावा कार्यालय स्थल और लॉजिस्टिक्स गोदामों की भी अच्छी मांग है. कंपनी के कुल लोन पोर्टफोलियो में वाणिज्यिक स्थल के कर्ज की हिस्सेदारी 7 प्रतिशत की है. 

मोहंती ने कहा कि 25 से 35 वर्ष के लोगों से उसके पास होम लोन के लिये अच्छी मांग आ रही है. युवा लोग फैसला ले रहे हैं. पहले रिटायरमेंट से पहले मकान लेने की योजना बनती थी लेकिन अब मकान खरीदने के लिये कई तरह के प्रोत्साहन दिये जा रहे हैं. सरकार भी इस उद्योग को प्रोत्साहन दे रही है.