Best home loan deal: त्‍योहारी सीजन से पहले ही कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra bank) ने होम लोन कस्‍टमर्स को सबसे सस्‍ते हाउसिंग लोन की सौगात दी है. बैंक ने होम लोन की ब्‍याज दरों में 15 बेसिस प्‍वाइंट (0.15 फीसदी) की कटौती कर दी है. अब कोटक महिंद्रा बैंक में होम लोन की ब्‍याज दरें 6.50 फीसदी से शुरू हैं. होम लोन लेने का प्‍लान कर रहे हैं, तो यह आपके लिए यह एक बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है.  

गणेश चतुर्थी से नई ब्‍याज दरें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोटक महिंद्रा बैंक की ओर से जारी ब्‍यान के मुताबिक, होम लोन की नई ब्‍याज दरें गणेश चतुर्थी से शुरू हो जाएंगी. इससे पहले, बैंक के होम लोन की शुरुआती ब्‍याज दरें 6.65 फीसदी थी. वहीं, अगर दूसरे बैंक से लोन ट्रांसफर कराने वाले कस्‍टमर्स को बैंक 5 बेसिस प्‍वाइंट यानी 0.05 फीसदी की ओर राहत दे रहा था. सैलरीड और सेल्‍फ इम्‍प्‍लॉयड के लिए ब्‍याज दरें अलग-अलग हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

सबसे सस्‍ता होम लोन

अभी सभी सरकारी या प्राइवेट बैंकों में कोटक महिंद्रा बैंक में होम लोन की शुरुआती ब्‍याज दरें सबसे कम है. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में होम लोन की ब्‍याज दरें 6.70 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी सालाना तक हैं.  वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के होम लोन पर ब्याज दर 6.75 फीसदी से लेकर 8.25 फीसदी सालाना के बीच हैं.

IPPB में 6.66 फीसदी है रेट

हाल ही में इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने अपने कस्‍टमर्स को हाउसिंग लोन प्रोडक्‍ट्स की सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए एलआईसी हाउसिंग (LICHFL) के साथ स्‍ट्रैटजिक पार्टन‍रशिप की है. इसमें होम लोन प्रोडक्‍ट्स  LICHFL उपलब्‍ध कराएगा, जबकि लोन सोर्स IPPB होगा. इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक के मुताबिक, सैलरीड क्‍लास को 50 लाख रुपये तक का होम लोन 6.66 फीसदी पर उपलब्‍ध होगा.