Bank of Baroda: अगर आपका खाता भी बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो ये खबर आपके लिए है. बता दें कि सरकारी बैंक BOB अपने खाताधारकों के लिए नया नियम लेकर आ रहा है. इस नियम के तहत 10 लाख या उससे ज्यादा के चेक के लिए कंफर्मेशन जरूरी होगी. ये नया नियम चेक क्लीयरेंस को लेकर है. इसे पॉजिटिव पे कंफर्मेशन (Positive Pay Confirmation) का नाम दिया गया है. ये नियम 1 फरवरी से लागू होगा और इसके लिए कंफर्मेशन जरूरी होगा. बिना कंफर्मेशन के पेमेंट के क्लीयरिंग या इंटरसोल को लौटा दिया जाएगा. पॉजिटिव पे कंफर्मेशन का नया नियम RBI ने लागू किया है. 

क्या कहता है नया नियम?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पॉजिटिव पे कंफर्मेशन नियम को लागू किया है. नए नियम के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति को चेक देना है तो उससे पहले बैंक को चेक से जुड़ी सभी जानकारी देनी होंगी. इससे बैंक ऑफ बड़ौदा को ऊंची कीमतों वाले चेक को पास करने में दिक्कत नहीं होगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कैसे करें चेक क्लीयरेंस?

कोई ग्राहक चाहे तो 50 हजार रुपए या उससे ज्यादा के चेक क्लीयरेंस कर सकता है. एम कनेक्ट प्लस, बड़ौदा नेट बैंकिंग, ब्रांच में जाकर या 8422009988 पर SMS कर चेक को कंफर्म करा सकते हैं. चेक क्लीयरेंस के लिए ग्राहकों को 6 जरूरी बातों का ध्यान देना जरूरी है. इसमें Payee का नाम, चेक अमाउंट, खाता संख्या, चेक नंबर, ट्रांजैक्शन कोड और चेक की तारीख बतानी होगी. 

हालांकि कस्टमर चाहे तो सीटीसी क्लीयरिंग में जाने से पहले चेक पेमेंट को रुकवा सकते हैं. जिस चेक के लिए शाम 6 बजे तक कंफर्मेशन प्राप्त होगा, उसे अगले क्लीयरिंग सेशन के लिए प्रोसेसिंग में भेजा जाएगा. 

क्या है चेक क्लीयरेंस का नियम

चेक से जुड़ा पॉजिटिव पे कंफर्मेशन का वेरिफिकेशन होने के बाद ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक रेफरेंस या रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा. चेक जारी करते समय ग्राहक को अपने खाते में पर्याप्त बैलेंस रखना चाहिए ताकि चेक बाउंस ना हो सके. चेक का क्लीयरेंस किसी एक मोड से ही देना है.