बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू किया ‘MSME उत्सव’, मिलेगी 50 करोड़ तक की लोन सुविधा- जानिए क्या है ब्याज दरें
Bank Of Baroda MSME Utsav: बैंक ऑफ बड़ौदा ने MSME उत्सव शरू किया है. इसमें एमएसएमई इंडस्ट्री चलाने वाले लोग सस्ती ब्याज दरों के साथ 31 दिसंबर तक लोन की सुविधा ले सकते हैं.
Bank Of Baroda MSME Utsav: बैंक ऑफ बड़ौदा ने MSME उत्सव आज यानी 9 नवंबर से शुरू कर दिया है. बैंक के इस उत्सव से देश की MSME इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा. इसमें ग्राहकों को लोन की अच्छी सुविधा मिलेगी. बैंक ऑफ बडौदा (Bank of Baroda) की तरफ से उनकी ये लोन स्कीम 7 अक्टूबर 31 दिसंबर 2021 तक चलेगी. इलका फायदा घटी ब्याज दरों के साथ एमएसएमई इंडस्ट्री चलाने वाले लोग उठा सकते हैं, जिसमें 50 करोड़ तक की लोन सुविधा ली जा सकती है.
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने एक ट्वीट में लिखा है, बड़ौदा MSME उत्सव योजना में 250 करोड़ तक के टर्नओवर वाले एमएसएमई उद्योग (MSME Industry) 50 करोड़ तक का लोन ले सकते हैं. इस योजना के तहत लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस में 100 परसेंट तक की छूट दी जा रही है. साथ ही BG/LC के कमीशन में 50 परसेंट तक की छूट दी जा रही है. योजना के तहत लोन की मंजूरी जल्द से जल्द दी जाती है. लोन के लिए सबसे बेहतरीन ब्याज दरें रखी गई हैं जो 6.55 परसेंट से शुरू होती हैं. इस योजना की शुरुआत BOB ने आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत की गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
यहां इस्तेमाल करें लोन अमाउंट
MSME इंडस्ट्री लोन के पैसे का इस्तेमाल फैक्ट्री, जमीन और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के लिए जगहों के टेकओवर में कर सकते हैं. इसके अलावा लैब उपकरण, टेस्टिंग उपकरण जैसी कई सर्विसेस को शामिल करते हुए प्लांट और मशीनरी की खरीद की जा सकती है. वहीं कच्चे माल, स्टॉक इन प्रोग्रेस, तैयार माल के लिए फाइनेंस की जरूरतों और बिलों के भुगतान या खरीद को पूरा करने में लोन के पैसे का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं अगर आपको कच्चे माल की बहुत ज्यादा जरूरत है को उसे पूरा करने के लिए अंतरिम अतिरिक्त सहायता (Interim Additional Assistance) ली जा सकती है.
लोन प्रोडक्ट्स
BOB सेल्फ एम्प्लॉयड करने वालों के लिए कई तरह के लोन प्रोडक्ट चलाता है. इनमें MSME यानी कि माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज, Corporate को बिजनेस लोन के अलावा कई चीज़े शामिल हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से दिए जाने वाले कुछ अलग प्रकार के बिजनेस लोन में वर्किंग कैपिटल, एक्सपोर्ट फाइनेंस, बिल फाइनेंस, ब्रिज लोन, शॉर्ट टर्म कॉरपोरेट लोन, टर्म लोन के अलावा कई चीज़े आती हैं. इसके अलावा अगर बिजनेस वाले किसी ओनर का Credit Score या Cibil Score ज्यादा है तो Interest Rate तय करने में मदद मिलेगी.