Bank of Baroda नौसैनिकों (Indian Navy) के लिए खास ऑफर लेकर आया है. PSU Bank ने नौसेना और भारतीय तटरक्षक के साथ एक Mou पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत बैंक जवानों के खाताधारकों को कई सुविधाएं और विशेष सेवाएं उपलब्ध कराएगा. बैंक ने भारतीय सेना के साथ भी अपने Mou को Renew किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Baroda Military Salary Package

इसके तहत बैंक अपनी नई सेवा Baroda Military Salary Package से विशेष बैकिंग सेवाओं की पेशकश करेगा. Bob के मुताबिक Baroda Military Salary Package के तहत Indian Armed forces के मौजूदा और रिटायर जवानों को बैंकिंग सेवाएं दी जाएंगी. बैंक ये सेवाएं अपनी 8,200 से अधिक घरेलू शाखाओं और करीब 20,000 बैंक मित्रों से सैन्यकर्मियों तक पहुंचाएगा. 

Benefits on Salary Account

महानिदेशक (एमपी एंड पीएस) लेफ्टिनेंट जनरल रवीन खोसला और बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक विक्रमादित्‍य सिंह खीची ने समझौते पर हस्‍ताक्षर किए. Bob के कार्यकारी निदेशक विक्रमादित्य सिंह खिची ने कहा कि इस पैकेज के तहत कई तरह के फायदे हैं. 

पढ़ाई से लेकर शादी का ख्‍याल

सैन्यकर्मियों को निजी दुर्घटना बीमा

स्थायी तौर पर पूर्ण अपाहिज होने पर बीमा कवर 

आंशिक तौर पर अपाहिज होने पर बीमा सुरक्षा

हवाई दुर्घटना बीमा के साथ-साथ रिटायर सैन्यकर्मी की मृत्यु पर बच्चों के लिए उच्च शिक्षा बीमा

लड़की की शादी के लिए बीमा जैसे फायदे मिलेंगे.

ये फायदे भी मिलेंगे

इसके अलावा, सभी बैंक ATM में असीमित मुफ्त लेन-देन, रिटेल लोन में सर्विस टैक्‍स पर छूट, RTGS / NEFT के जरिये मुफ्त ट्रांसफर सुविधा, मुफ्त डिमांड ड्राफ्ट, बैंकर चेक, लॉकर रेंटल में पर्याप्त छूट जैसे दूसरे फायदे भी मिलेंगे.

Zee Business Live TV