Bank of Baroda Home Loan Rate: पब्लिक सेक्टर में बैंक ऑफ बड़ौदा ने होली पर अपने लाखों ग्राहकों को शानदार गिफ्ट दिया है. सरकारी बैंक ने होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरों में कटौती का एलान किया है. बैंक होम लोन पर ब्याज में घटाने का एलान ऐसी समय पर किया जब अन्य बैंक दरों में इजाफा कर रहे. क्योंकि RBI ने रेपो रेट में बढ़ोतरी जारी रखा है. हालांकि, बैंक ऑफ बड़ौदा का यह खास एलान तय तारीख के लिए ही है.

BoB के लाखों ग्राहकों को होली गिफ्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने रविवार यानी 5 मार्च को होम लोन और MSME लोन पर ब्याज में कटौती का ऐलान किया है. जारी बयान में बैंक ने बताया कि होम लोन की दर को 40 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.40% घटाकर 8.5% कर दिया गया है. वहीं  MSME लोन पर 8.4% की दर से ब्याज लेना शुरू करेगा. 

प्रोसेसिंग फीस पर भारी छूट

इसके अलावा बैंक होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में भी पूरी तरह छूट दे रहा है. जबकि MSME लोन के प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी की छूट दे रहा है. BSE पर शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) का शेयर 5 फीसदी चढ़कर 172.95 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.

सबसे कम है ब्याज दर

जारी बयान के मुताबिक दोनों तरह के लोन पर घटाई गई दरें 5 मार्च, 2023 से लागू हो गई हैं. साथ ही यह भी बताया गया कि नई दरें 31 मार्च, 2023 तक ही लागू रहेंगी. बैंक ने दावा किया कि यह इंडस्ट्री में सबसे कम और सबसे प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(भाषा इनपुट के साथ)