सरकारी बैंक Bank of Baroda ने स्टूडेंट्स के लिए एक खास सेविंग्स अकाउंट शुरू किया है. बैंक ने bob BRO Savings Account शुरू किया है, जोकि जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट है और 16 से 25 साल के बीच के स्टूडेंट्स की जरूरतों को पूरा करता है. इससे वो अपना सेविंग्स सफर शुरू कर सकते हैं. इसपर मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की तो कोई जरूरत नहीं ही है, इसके साथ उन्हें लाइफटाइम कॉम्प्लिमेंट्री डेबिट कार्ड के साथ दूसरे ढेरों ऑफर मिलेंगे. 

स्टूडेंट्स को क्या मिलेंगे फायदे?

  • स्टूडेंट्स को इस अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस रिक्वायरमेंट की शर्त नहीं माननी होगी.
  • उन्हें फ्री Rupay प्लेटिनम डेबिट कार्ड मिलेगा.
  • फ्री NEFT/RTGS/IMPS/UPI सर्विसेज़ मिलेंगी.
  • फ्री चेकबुक मिलेगा.
  • सालाना 1 फ्री DD/चेक मिलेगा.
  • फ्री SMS Alerts मिलेंगे.
  • डीमैट AMC के लिए 100 पर्सेंट छूट मिलेगी.

एजुकेशन लोन पर जबरदस्त ऑफर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि अगर वो किसी उच्च शिक्षा संस्थान में पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें 40 लाख रुपये तक का कॉलेटरल फ्री एजुकेशन लोन मिल सकता है. कम रेट ऑफ इंटरेस्ट के साथ उन्हें एजुकेशन लोन पर जीरो प्रोसेसिंग फीस मिलेगा. इसके अलावा भी उन्हें bobworld ऐप पर शानदार लॉयल्टी रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. क्रेडिट कार्ड पर भी एक्सक्लूसिव ऑफर्स मिलेंगे. 

किन्हें मिलेगा फायदा?

ऐसे सभी रेजिडेंट स्टूडेंट्स, जिनकी उम्र 16 से 25 साल के बीच है. वो अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ जॉइंट अकाउंट रख सकते हैं.

ध्यान रखनी होंगी ये शर्तें

  • ये जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट भी कुछ शर्तों के साथ आता है. इसपर सेविंग्स वाले ट्रांजैक्शन ही करने होंगे, कॉमर्शियल ट्रांजैक्शंस की अनुमति नहीं है, ऐसा करने पर अकाउंट बंद किया जा सकता है.
  • इसके अलावा कैश डिपॉजिट पर इनकम टैक्स नियमों के तहत शर्तें लागू हैं- जैसे कि 50,000 से ऊपर के डिपॉजिट के लिए पैन कार्ड देना अनिवार्य है. 
  • एटीएम से  कार्डलेस ट्रांजैक्शन 1 दिन में 20,000 से ज्यादा नहीं कर सकते. 
  • डेबिट कार्ड से एक दिन में पैन रजिस्ट्रेशन के साथ 2 लाख रुपये और बैंक अकाउंट रजिस्टर न होने पर 49,999 रुपये की अनुमति है.