Bank Holidays: अगस्त महीने में त्योहारों की रौनक है और ऐसे में बैंक का बंद होना भी लाजमी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से जारी बैंक हॉलिडे की लिस्ट पर नजर डालें तो अगले 10 दिन देश के अलग-अलग हिस्से में अलग-अलग वजहों से बैंक बंद (Bank Closed) रहने वाले हैं. इसके अलावा कुछ दिन पूरे देश में बैंकिंग ब्रांच बंद रहेंगी. ऐसे में अगले 10 दिनों तक बैंकिंग सेवाओं पर असर रहेगा. अगर आपके पास बैंक से संबंधित कोई अहम काम है तो उसे पूरा करने से पहले बैंक हॉलिडे की लिस्ट पर एक बार नजर डाल लें. इस लिस्ट को देखने से आपको पता चल जाएगा कि आपके शहर में अगले 10 दिन कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे. 

ये है बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 अगस्त - अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर और शिमला

12 अगस्त - कानपुर और लखनऊ (रक्षाबंधन का मौका)

13 अगस्त - इम्फाल में पैट्रीयॉट डे और दूसरे हिस्सों में दूसरा शनिवार के मौके पर बंद

14 अगस्त - रविवार

15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस

16 अगस्त - बेलापुर, मुंबई और नागपुर में पारसी नववर्ष

17 अगस्त - सामान्य कामकाज के लिए खुले रहेंगे

18 अगस्त - जन्माष्टमी के मौके पर भुवनेश्वर, देहरादून, कानपुर और लखनऊ

19 अगस्त - अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला (जन्माष्टमी)

इस बार दो दिन बन रहा है रक्षाबंधन

बता दें कि इस बार रक्षाबंधन दो दिन मनाया जा रहा है. कुछ लोग 11 अगस्त और कुछ लोग 12 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं. ऐसे में कहीं कहीं बैंक 11 अगस्त तो कहीं बैंक 12 अगस्त को बंद रहेंगे.