एक्सिस बैंक (Axis Bank) की तरफ से पिछले ही महीने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को 15 बीपीएस यानी 0.15 फीसदी बढ़ाया गया था. वहीं अब बैंक ने इन दरों में 50 बीपीएस यानी 0.50 फीसदी की तगड़ी कटौती कर दी है. यह कटौती छोटी अवधि की एफडी के लिए की गई है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार यह नई ब्याज दरें 15 सितंबर से लागू हो गई हैं. इस कटौती का असर उन एफडी पर नहीं होगा, जो पहले से ही बैंक में चालू हैं. हालांकि, अगर आप नई एफडी कराना चाहते हैं तो आपको अब कम ब्याज दर मिलेगी.

3-7.10 फीसदी तक का मिलता है ब्याज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सिस बैंक की तरफ से की गई इस कटौती के बाद 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दरें 3 फीसदी से 7.10 फीसदी हो गई हैं. अगर आप ऑनलाइन एफडी करवा रहे हैं तो कम से कम 5000 रुपये की एफडी करा सकते हैं. वहीं अगर आप ब्रांच जाकर एफडी कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 10 हजार रुपये की एफडी करानी होगी.

क्या हैं एक्सिस बैंक के मौजूदा एफडी रेट?

  • 7 से 29 दिन की एफडी के लिए एक्सिस बैंक 3 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
  • 30 से 45 दिन की एफडी पर 3.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
  • अगर आप 46 से 60 दिन की एफडी कराते हैं तो आपको 4.25 फीसदी ब्याज मिलेगा.
  • 61 दिन से तीन महीने तक की एफडी पर आपको एक्सिस बैंक की तरफ 4.5 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.
  • अगर आप 3 महीने से 6 महीने तक की एफडी कराते हैं तो आपको 4.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
  • 6 महीने से 9 महीने की एफगडी पर 5.75 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. 
  • 9 महीने से एक साल से कम की अवधि पर 6 फीसदी ब्याज की पेशकश की जा रही है.
  • 1 साल से लेकर 15 महीने से कम तक की एफडी पर आपको 6.70 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
  • 15 महीने से 5 साल से कम तक की एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
  • 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर आपको बैंक की तरफ से 7 फीसदी ब्याज की पेशकश की जा रही है.

FD में निवेश के 5 फायदे 

बैंकों का फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) निवेश का एक भरोसेमंद ऑप्‍शन है. FD में निवेश की सुविधा आपको 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए मिलती है. बैंकों में जमा पर भरोसा रहने के साथ-साथ इस पर एक निश्चित ब्‍याज आपको तय समय पर मिलती है. उस वक्‍त बाजार के हालात चाहे जो हों आपको डिपॉजिट पर तय ब्‍याज मिलेगा.  FD की सिर्फ इतनी ही खासियत नहीं है, बल्कि कई ऐसे फायदे हैं, जिन्‍हें हमें जानना चाहिए. आइए ऐसे ही 5 फायदों के बारे में जानते हैं. 

1- इमरजेंसी में निकाल सकते हैं पैसा 

FD करने के बाद आपके पास यह मौका रहता है कि आप मैच्‍योरिटी से पहले भी पैसा निकला सकते हैं. हालांकि, प्री-मैच्‍योर विद्ड्रॉअल के लिए आपको कुछ चार्ज देना पड़ता है. अलग-अलग बैंकों में यह अलग-अलग होता है. अमूमन यह एक फीसदी तक हो सकता है. FD की इसी खासियत के चलते इसे लिक्विड निवेश भी कहा जाता है. अगर अचानक कोई इमरजेंसी आ जाए तो आप तुरंत FD से पैसा निकाल सकते हैं. 

2- लोन भी मिल जाएगा 

FD की एक खासियत यह भी है कि आप इसके बदले लोन ले सकते हैं.  अगर आपको अचानक पैसे की जरूरत आ जाए तो बिना एफडी को तुड़वाए आप इसके बदले लोन ले सकते हैं. आमतौर पर जितने रुपये की एफडी होती है, उसका 90 फीसदी तक लोन के रूप में आसानी से मिल जाता है.  अमूमन एफडी की एवज में मिलने वाले लोन पर ब्‍याज एफडी से एक फीसदी अधिक होता है.    

3- मिलता है निश्चित ब्याज 

FD पर ब्‍याज दरों में बदलाव का असर नहीं होता है. एक बार जिस ब्‍याज दर FD में आपने निवेश कर दिया, वह आपको गारंटीड मिलेगा. इस दौरान, अगर ब्याज दर कम होती है तो भी तय ब्याज ही मिलेगा. अगर इस दौरान बैंक अपनी ब्याज दर को बढ़ा देती है तो निवेशक को इसका फायदा नहीं मिलता है. वहीं, अगर घटा भी दें तो निवेशक को कोई नुकसान होगा.  

4- FD के कई ऑप्‍शन  

FD में निवेश के कई ऑप्‍शन मिलते हैं.  इसमें आप अपनी रकम और समय के मुताबिक FD करा सकते हैं. आमतौर पर एफडी 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए कराई जा सकती है. एसबीआई न्‍यूनतम 1000 रुपये तक की FD करता है.  वहीं एसबीआई में एफडी की अधिकतम राशि को लेकर कोई सीमा नहीं है. 

5- FD पर रिस्‍क फ्री 

FD को देश में सबसे ज्यादा रिस्क फ्री निवेश ऑप्‍शन माना जाता है. बैंकों पर आरबीआई की निगरानी रहती है. किसी दूसरे जमा विकल्‍पों के मुकाबले एफडी एक सेफ ऑप्‍शन है.