Axis Bank and Citi bank latest update: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने सिटी बैंक (Citi bank) के कंज्यूमर बिजनेस को खरीदने के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, अमेरिका के अग्रणी सिटी बैंक ने अप्रैल में इंटरनेशनल स्ट्रैटेजी के तहत भारत में अपने कंज्यूमर बैंक कारोबार से अलग होने के लिए अपनी प्लानिंग की घोषणा की थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में सिटी बैंक 

खबर के मुताबिक, सिटी बैंक देश में क्रेडिट कार्ड, खुदरा बैंकिंग, लोन और मनी मैनेजमेंट (धन प्रबंधन) जैसी सेवाएं प्रदान करता है. देश में बैंक की 35 शाखाएं हैं और उपभोक्ता बैंक कारोबार से लगभग 4,000 लोग जुड़े हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, बैंक के कारोबार का मूल्यांकन लगभग दो अरब डॉलर (13,000 करोड़ रुपये) हो सकता है.

बही खाते के आकार का विस्तार होगा

उन्होंने बताया कि बैंक का आखिरी मूल्यांकन सभी नियामक मंजूरी मिल जाने के बाद जमा की मात्रा, ग्राहकों, संपत्ति की मात्रा और देनदारियों समेत दूसरे मापदंडों के आधार पर किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि एक्सिस बैंक के इस बोली को जीतने से उसके बही खाते के आकार का विस्तार होगा और खुदरा क्षेत्र में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होगी. इस प्रस्तावित सौदे को लेकर एक्सिस बैंक और सिटी बैंक (Axis Bank and Citibank Deal) को भेजे गए ई-मेल का फिलहाल कोई जवाब नहीं आया.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

सिटी बैंक का भारत में परफॉर्मेंस

सिटी बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में 4,185 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 4,912 करोड़ का टैक्स के बाद शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था. 31 मार्च, 2021 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष के लिए, सिटी बैंक इंडिया ने 4,093 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 4,918 करोड़ से कम था. देशभर में इसकी 35 शाखाएं हैं.