प्राइवेट सेक्टर के दो बड़े बैंक Axis Bank और HDFC BANK ने फिक्स्ड डिपोजिट पर मिलने वाली ब्याज दर में बदलाव किया है. दोनों ही बैंकों की नई दरें 13 नवंबर से लागू हो गई हैं. एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक दोनों 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के अलग-अलग पीरियड के लिए एफडी सुविधा देते हैं. नई दरों के बाद, एक्सिस बैंक 7 दिनों और 29 दिनों के बीच मेच्योरिटी वाले एफडी पर 2.50% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इसी तरह, एचडीएफसी बैंक 7 से 14 दिनों के लिए 2.50 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है. पांच साल से लेकर 10 साल तक के लिए एफडी पर एचडीएफसी बैंक 5.50 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचडीएफसी बैंक की एफडी

एचडीएफसी बैंक ने भी 13 नवंबर से प्रभावी कार्यकालों पर एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। बैंक 7 दिनों से 10 साल तक में मेच्योर होने वाली एफडी पर 2.5% से 5.50% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटिजन को चुनिंदा मेच्योरिटी वाले एफडी पर सामान्य कस्टमर्स के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है. 

एक्सिस बैंक एफडी पर नई ब्याज दर (13 नवंबर 2020 से लागू)

7 दिन से 14 दिन 2.50%

15 दिन से 29 दिन 2.50%

30 दिन से 45 दिन 3%

46 दिन से 60 दिन 3%

61 दिन <3 महीने 3%

3 महीने <4 महीने 3.5%

4 महीने <5 महीने 3.5%

5 महीने <6 महीने 3.5%

6 महीने <7 महीने 4.40%

7 महीने <8 महीने 4.40%

8 महीने <9 महीने 4.40%

9 महीने <10 महीने 4.40%

10 महीने <11 महीने 4.40%

11 महीने <11 महीने 25 दिन 4.40%

11 महीने 25 दिन <1 वर्ष 5.15%

1 वर्ष <1 वर्ष 5 दिन 5.15%

1 वर्ष 5 दिन <1 वर्ष 11 दिन 5.10%

1 वर्ष 11 दिन <1 वर्ष 25 दिन 5.10%

1 वर्ष 25 दिन <13 महीने 5.10%

13 महीने <14 महीने 5.10%

14 महीने <15 महीने 5.10%

15 महीने <16 महीने 5.10%

16 महीने <17 महीने 5.10%

17 महीने <18 महीने 5.10%

18 महीने <2 साल 5.25%

2 साल <30 महीने 5.40%

30 महीने <3 साल 5.40%

3 साल <5 साल 5.40%

5 साल से 10 साल 5.50%

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एचडीएफसी बैंक की एफडी पर नई ब्याज दर (13 नवंबर 2020 से लागू)7 से 14 दिन 2.50 प्रतिशत    

15 से 29 दिन 2.50%

30 से 90 दिन 3.00%

91 से 6 महीने 3.50%

6 महीने 1 दिन से 9 महीने 4.40%

9 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल से कम 4.40%  

1 साल 4.90%

1 साल 1 दिन से 2 साल 4.90%

2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल 5.15%

3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल 5.30%

5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल 5.50%.