Axis Bank: एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने एफडी के रेट्स में बदलाव किया है. अगर आप भी इस बैंक में Fixed Deposit कराने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. बैंक की ओर से लागू की गई नई दरें आज से यानी 6 मई 2021 से लागू हो गई हैं. रेट में ये बदलाव सभी अवधियों यानी 7 दिन से 10 साल तक के लिए किया गया है. यह बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.5 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी तक ब्याज देता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज से लागू हो गई नईं दरें (New rates came into effect)  

नई दरें आज यानी 6 मई 2021 से ही लागू हो चुकी हैं. दरों में बदलाव के बाद एक्सिस बैंक 7 से 29 दिनों की मैच्योरिटी पर 2.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. जबकि 30 दिन से 3 महीने से कम की अवधि पर 3 फीसदी ब्याज दे रहा है. 3 महीने से लेकर 6 महीने तक के लिए एफडी पर 3.5 फीसदी ब्याज दे रहा है. जबकि 6 महीने से लेकर 11 महीने 25 दिन तक के लिए आपको 4.40 फीसदी ब्याज मिलेगा .

ये हैं नई ब्याज दरें (New interest rates on FD)

-7 दिन से 14 दिन- 2.50 फीसदी

-15 दिन से 29 दिन- 2.50 फीसदी

- 30 दिन से 45 दिन- 3 फीसदी

- 46 दिन से 60 दिन- 3 फीसदी

- 61 दिन < 3 महीने- 3 फीसदी

- 3 महीने < 4 महीने- 3.5 फीसदी

- 4 महीने < 5 महीने- 3.5 फीसदी

- 5 महीने < 6 महीने- 3.5 फीसदी

- 6 महीने < 7 महीने- 4.40 फीसदी

-7 महीने < 8 महीने- 4.40 फीसदी

-8 महीने < 9 महीने- 4.40 फीसदी

- 9 महीने < 10 महीने- 4.40 फीसदी

-10 महीने < 11 महीने- 4.40 फीसदी

-11 महीने < 11 महीने 25 दिन- 4.40 फीसदी

-11 महीने 25 दिन < 1 साल- 4.40 फीसदी

- 1 साल < 1 साल 5 दिन- 5.10 फीसदी

-1 साल 5 दिन < 1 साल 11 दिन- 5.15 फीसदी

-1 साल 11 दिन < 1 साल 25 दिन- 5.10 फीसदी

- 1 साल 25 दिन < 13 महीने- 5.10 फीसदी

- 13 महीने < 14 महीने- 5.10 फीसदी

- 14 महीने < 15 महीने- 5.10 फीसदी

-15 महीने < 16 महीने- 5.20 फीसदी

-16 महीने < 17 महीने- 5.20 फीसदी

-17 महीने < 18 महीने- 5.20 फीसदी

-18 महीने < 2 साल- 5.25 फीसदी

-2 साल < 30 महीने- 5.40 फीसदी

-30 महीने < 3 साल- 5.40 फीसदी

- 3 साल < 5 साल- 5.40 फीसदी

- 5 साल से 10 साल- 5.75 फीसदी

नई दरों के हिसाब से अब 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम के लिए आपको जमा पर 5.20 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है. लॉन्ग टर्म डिपॉजिट्स 2 साल से 5 साल तक की मैच्योरिटी पर 5.40 फीसदी ब्याज मिल रहा है और 5 साल से लेकर 10 साल तक की मैच्योरिटी वाले FD पर 5.75 फीसदी तक ब्याज मिलेगा.

1 मई से किए हैं कुछ बदलाव  (some changes since May 1)

1 मई से कुछ बदलाव लागू किए हैं, जिससे कई सारी सर्विसेज महंगी हो गई हैं. जैसे फ्री लिमिट के बाद एटीएम से कैश निकालने पर मौजूदा समय की तुलना में डबल चार्ज देना पड़ेगा. इसके अलावा भी बैंक ने अन्य सर्विसेज के लिए चार्ज पहले से बढ़ा दिए है. एक्सिस बैंक ने 1 मई 2021 से न्यूनतम एवरेज बैलेंस की लिमिट को बढ़ा दिया है. एक्सिस बैंक के ईजी सेविंग्स स्कीम्स वाले अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस की अनिवार्यता 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.