एविएशन मिनिस्टर ( Aviation Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)  ने गुरुवार 15 जुलाई शाम को एयरलाइंस कंपनियों के सीईओ (CEOs of airlines) के संग अहम बैठक की. यह बैठक नई दिल्ली स्थित मंत्रालय के कार्यालय (Minister Office) में आयोजित की गई थी. इस बैठक के दौरान एयरलाइंस के सीईओ और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बीच कई मुद्दों को लेकर गंभीर बातचीत हुई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना काल में हवाई सेवा उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों व अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान एयरलाइंस ने एक बार फिर सरकार से सेक्टर के लिए राहत पैकेज की मांग की. साथ ही एयरलाइंस ने अगले महीने से नेटवर्क क्षमता को भी बढ़ाने की अपील की. ATF को जल्द GST दायरे में लाने की बात कही. इसके साथ ही महाराष्ट्र ट्रेवल मॉडल को अन्य राज्यों के लिए भी अपनाने पर ज़ोर दिया गया. बता दें कि नए एविएशन मिनिस्टर के साथ एयरलाइंस के सीईओ की ये पहली मुलाक़ात थी. 

सरकार से राहत पैकेज या अन्य रियायतों की मांग

सूत्रों के मुताबिक - सभी एयरलाइंस ने कोविड के चलते एयरलाइंस की बिगड़ती वित्तीय हालात को संभालने के लिए राहत पैकेज या अन्य रियायतों की मांग की. एयरलाइंस ने अगले महीने से नेटवर्क क्षमता को भी बढ़ाने की अपील की. फिलहाल सभी एयरलाइन्स 65% नेटवर्क क्षमता का ही इस्तेमाल कर सकती हैं. एयरलाइंस ने बेहद महंगे ATF का भी ज़िक्र किया, ATF को जल्द GST दायरे में लाने की बात कही. 

महाराष्ट्र ट्रेवल मॉडल को अन्य राज्यों के लिए भी अपनाने पर ज़ोर दिया

बैठक में महाराष्ट्र ट्रेवल मॉडल को दूसरे राज्यों में लागू करने पर विचार किया गया. महाराष्ट्र ट्रेवल मॉडल के तहत वैक्सीन सर्टिफिकेट के साथ हवाई यात्रा कर सकते हैं. वैक्सीन सर्टिफिकेट होने पर आरटी, पीसीआर रिपोर्ट की ज़रूरत नहीं होगी . इस बैठक में एविएशन मंत्री  ने एयरलाइंस से उड़ान सेवा को बेहतर तरीके से संचालित करने को कहा. सूत्रों की मानें तो एविएशन मिनिस्टर ने एयर इंडिया विनिवेश पर सीधे तौर पर नहीं पर इशारों में कहा कि इसी वित्तीय वर्ष में विनिवेश प्रक्रिया पूरी होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें