हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. मोदी सरकार ने 78 नए रूटों को Udaan के तहत हवाई सेवा से जोड़ने का ऐलान किया है. एविएशन मिनिस्‍टर हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक क्षेत्रीय संपर्क योजना Udaan के चौथे दौर में कुल 78 अतिरिक्त रूटों को शामिल किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके तहत बिलासपुर-भोपाल मार्ग एलायंस एयर को दिया गया है और इस मार्ग पर उड़ान सेवा जल्‍द ही शुरू होगी. इनके अलावा, दिल्‍ली, कोलकाता, कोच्चि से भी कम इस्‍तेमाल वाले 18 हवाई अड्डों को जोड़ा जाएगा.

उड़ान योजना के तहत, चुनी गई विमानन कंपनियों को केंद्र और राज्य सरकारों और हवाईअड्डा संचालकों की ओर से फाइनेंशियल असिस्‍टेंस दिया जाता है ताकि वे ऐसे एयरपोर्ट से उड़ान भर सकें जहां यात्रियों की संख्या कम है और वे हवाई किराए को भी किफायती रख सकें. 

Zee Business Live TV

पुरी के Tweet के मुताबिक उड़ान 4.0 शुरू होने के लिए तैयार है. अभी 78 अतिरिक्त रूटों को इजाजत दी गई है और इसके साथ ही स्वीकृत मार्गों की कुल संख्या 766 हो गई है.

इनमें 18 छोटे और कम इस्‍तेमाल वाले हवाई अड्डे दिल्ली, कोलकाता, कोच्चि जैसे मेट्रो शहरों से जुड़ेंगे. मोदी सरकार ने क्षेत्रीय वायु संपर्क को बेहतर बनाने के लिए 2016 में Udaan योजना शुरू की थी.