Tata Group Owned Air India New Flight: दुबई के दोहा में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप (Footbal World Cup) को देखते हुए टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई से दोहा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स उड़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ने गुरुवार को अपने नए प्लान का ऐलान करते हुए बताया कि हर हफ्ते 20 नई फ्लाइट्स उड़ाई जाएंगी, जो भारत के मुख्य शहरों जैसे मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई से दोहा के लिए उड़ान भरेंगी. कंपनी ने एक बयान में बताया कि कतर में नवबंर-दिसंबर के बीच होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप के चलते डिमांड में तेजी आ सकती है, जिसे देखते हुए एयरलाइन कंपनी ने दोहा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट के संचालन का ऐलान किया है. 

30 अक्टूबर से उड़ान भरेंगी फ्लाइट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई से कतर की राजधानी दोहा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का संचालन 30 अक्टूबर से होगा. मुंबई से हर हफ्ते 13 फ्लाइट्स, हैदराबाद से हर हफ्ते 4 फ्लाइट्स और चेन्नई से हर हफ्ते 3 फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी. 

दिल्ली-दोहा फ्लाइट्स के अतिरिक्त होंगी ये फ्लाइट

बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली से दोहा के बीच जो फ्लाइट्स उड़ान भर रही हैं, उसके अतिरिक्त नई फ्लाइट्स को एयर इंडिया ने अपने बेडे में शामिल किया है. बता दें कि पिछले महीने एयर इंडिया ने घरेलू नेटवर्क में 14 फ्लाइट्स को शामिल किया था. 

14 फ्लाइन इन रूट्स के लिए हुई शुरू

एयर इंडिया की ओर से पिछले महीने शुरू की गई 14 नई फ्लाइट्स में दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-बंगलुरु, मुंबई-चेन्नई रूट्स के लिए 2 फ्रीक्वेंसी शामिल की गई हैं. इसके अलावा मुंबई-बंगलुरु रूट पर एक फ्रीक्वेंसी शामिल की गई है. कंपनी ने अपने बयान में बताया कि ज्यादा एयरक्राफ्ट अब सर्विस में आ रहे हैं, जिसके बाद नेटवर्क कनेक्टिविटी और ज्यादा मजबूत हो रही है.  

एयर इंडिया की चीफ कमर्शियल ऑफिसर निपुन अग्रवाल ने कतर में नई फ्लाइट्स शुरू करने के फैसले पर कहा कि फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत होने से पहले एयर इंडिया भारत और कतर के बीच मजबूत कनेक्टिविटी का लक्ष्य लेकर चल रही है. भारत में फुटबॉल गेम के प्रेमी कतर के स्टेडियम में बैठकर मैच देखना पसंद करेंगे, इसलिए हमने मैच को ध्यान में रखते हुए ट्रेवल को आरामदायक और झंझट मुक्त करने का फैसला किया है.