एयर इंडिया ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में 3,800 से अधिक चालक दल के सदस्यों सहित 5,700 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त किया. कंपनी ने अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के तहत पिछले वित्त वर्ष में 11 अंतरराष्ट्रीय मार्गों सहित 16 नए मार्गों की शुरुआत की. इस अवधि के दौरान एयरलाइंस के बेड़े में चार ए-320 नियो, 14 ए-321 नियो, आठ बी-777 और तीन ए-350 शामिल किए गए.

कैडेट पायलट के पहले बैच को शामिल किया गया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को कर्मचारियों को अपने संदेश में कहा कि एयरलाइन ने कैडेट पायलटों के पहले बैच को शामिल कर लिया है, जो इस महीने के अंत में अमेरिका स्थित साझेदार फ्लाइंग स्कूलों में प्रशिक्षण शुरू करेंगे.

इसी महीने कोलकाता से इंफाल और कोच्चि के लिए उड़ान

एयर इंडिया की सहायक कंपनी Air India Express अप्रैल में कोलकाता से इंफाल और कोच्चि के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान किया है. एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि ये उड़ानें इंफाल के लिए प्रतिदिन और कोच्चि के लिए हफ्ते में 6 दिन चलेंगी. कोलकाता से इंफाल के लिए विमान सुबह सात बजे उड़ान भरेगा और सुबह 8:05 बजे मणिपुर की राजधानी पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि वापसी की उड़ान सुबह 8:35 बजे रवाना होगी और 10:20 बजे कोलकाता पहुंचेगी. कोलकाता से कोच्चि के लिए विमान सुबह 11:25 बजे उड़ान भरेगा और वापसी की उड़ान दोपहर 3:05 बजे रवाना होगी. सूत्रों ने कहा कि मार्ग एकीकरण के जरिए एयरलाइन विभिन्न घरेलू मार्गों पर अधिक उड़ानों का संचालन करेगी.