DGCA order on international flights: देश में शेड्यूल इंटरनेशनल पैसेंजर्स फ्लाइट्स का सस्पेंशन अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है. एविएशन रेगुलेटरी डीजीसीए ने सोमवार (28 फरवरी, 2022) को इसे लेकर आदेश जारी किया. 19 जनवरी को इन उड़ानों के सस्पेंशन को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में कोरोना की वजह से शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को 23 मार्च, 2020 से ही सस्पेंड कर दिया गया था. हालांकि, जुलाई 2020 से भारत और लगभग 45 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानें ऑपरेट हो रही हैं. उनके साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत इन फ्लाइट्स का ऑपरेशंस चल रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कार्गो ऑपरेशंस पर नहीं लागू होगा आदेश

डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने सोमवार को इसे लेकर सर्कुलर जारी किया. इसमें कहा गया है कि, 'सक्षम अथॉरिटी ने ये फैसला किया है कि भारत और यहां से अगले आदेश तक शेडयूल्ड इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर्स सर्विसेज का निलंबन का विस्तार अगले आदेश तक जारी रहेगा.' वहीं इसमें कहा गया है कि यह प्रतिबंध सभी अंतरराष्ट्रीय कार्गो ऑपरेशंस और खास तौर से डीजीसीए द्वारा अप्रूव्ड उड़ानों पर लागू नहीं होगा.

सर्कुलर में कहा गया है कि एयर बबल अरेंजमेंट के तहत फ्लाइट्स प्रभावित नहीं होगी. DGCA ने 26 नवंबर, 2021 को घोषणा की थी कि भारत 15 दिसंबर, 2021 से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें फिर शुरू करेगा.

दिसंबर 2021 में DGCA ने कर दिया था कैंसिल

ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल एविएशन मंत्रालय और डीजीसीए से अपने फैसले की समीक्षा करने को कहा था. उन्होंने कहा था कि Covid-19 वैरिएंट Omicron को लेकर बढ़ती चिंताओं के मद्देनजर इसे रिव्यू किया जाए. 1 दिसंबर, 2021 को DGCA ने अपने 26 नवंबर के फैसले को बिना बताए कैंसिल कर दिया था. उसने यह नहीं बताया कि निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का सस्पेंशन कब तक जारी रहेगा.