हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) राज्य की राजधानी शिमला (Shimla) को चंडीगढ़ (Chandigarh), कुल्लू (Kullu) और धर्मशाला (Dharamshala) के साथ जोड़ने के लिए एक क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत 22 जून 2020 से अपनी हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू किया जा रहा है. IANS की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने घरेलू उड़ानों के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के गाइडलाइंस के मुताबिक उड़ान-2 (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत पवन हंस लिमिटेड (Pawan Hans) की तरफ से सर्विस को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां कर सकते हैं बुकिंग

अधिकारियों ने कहा कि उड़ानें चंडीगढ़-शिमला-चंडीगढ़, शिमला-कुल्लू-शिमला और शिमला-धर्मशाला-शिमला रूट पर हेलीकॉप्टॉर सर्विस शुरू की जाएंगी. पैसेंजर्स को इस सर्विस के लिए पवनहंस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.pawanhans.co.in पर ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. पवन हंस हेली टैक्सी सर्विस के तौर पर सेवा के शुरू होने से कई लोगों को सुविधा होगी.

इतना है किराया

अगर आप शिमला से चंडीगढ़ के लिए बुकिंग करते हैं तो पवन हंस (Pawan Hans) की वेबसाइट पर बुकिंग को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, आपको इसके लिए 3445 रुपए खर्च करने होंगे. इसमें 3281 रुपए किराया है और 164 रुपए जीएसटी शामिल है. इसी तरह, 23 जून के लिए शिमला से धर्मशाला जाने के लिए आपको 4785 रुपए खर्च करने होंगे. इसी तरह, शिमला से कुल्लू जाने के लिए 3828 रुपए किराया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस सर्विस से तीन राज्यों- हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के लोगों और वहां जाने वाले पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा मिल पाती है. हिमाचल प्रदेश और पवन हंस लिमिटेड ने राज्य में हेलीकॉप्टर पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से इस सर्विस की शुरुआत की थी. कोरोनावायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में लंबे समय से यह सेवा बंद थी, जिसे अब फिर से शूरू किया जा रहा है.