विस्तारा ने शुक्रवार को ऐलान किया कि अपने घरेलू विस्तार के लिए उसने सिंगापुर स्थित बीओसी एविएशन से छह विमान पट्टे पर लिये हैं. कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में आपूर्ति में आई 'अचानक गिरावट' को पूरा करने के लिए इन विमानों को लगाया जाएगा. एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि विस्तारा ने चार बोइंग 737-800 एनजी विमान पट्टे पर लिए हैं. इन विमानों की डिलीवरी उसे मई में मिल जाएगी. वहीं सीएफएम लीप-1ए इंजन से लैस दो एयरबस ए320 विमान की डिलीवरी 2019 की दूसरी छमाही में मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्तमान में पूर्ण सेवा प्रदाता 24 गंतव्यों को जोड़ती है और एक सप्ताह में 850 उड़ानों का परिचालन करती है. कंपनी के बेड़े में 22 एयरबस ए320 विमान हैं. कंपनी ने घरेलू परिचालन के विस्तार के अगले चरण के लिए जेट एयरवेज के करीब 500 पूर्व कर्मचारियों को नियुक्त किया है.

एयरलाइन ने कहा कि उसने जेट एयरवेज के लगभग 500 पूर्व कर्मचारियों की भर्ती की है, जिसमें पायलट, केबिन क्रू, इंजीनियर और अन्य कर्मचारी शामिल हैं, जो अपने घरेलू परिचालन के विस्तार के अगले चरण में सहयोग करेंगे. वित्तीय संकट के कारण, जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को अपने परिचालन को निलंबित कर दिया, जिससे 20,000 से अधिक कर्मचारियों के सामने रोजगार संकट खड़ा हो गया.

विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेस्ली थेंग ने कहा, "घरेलू बाजार की सर्विस पर हमारा ध्यान बना हुआ है क्योंकि हम अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन बनने की तैयारी कर रहे हैं. ये पट्टे पर विमान बाजार में और क्षमता में अचानक गिरावट को पूरा करने के लिए तैनात किए जाएंगे. यात्रियों की सहायता और सुविधा का खास ध्यान रखा जाएगा.

थिंग ने कहा कि विस्तारा बेड़े में विभिन्न प्रकार के विमान को शामिल करने का निर्णय काफी सोच समझकर किया गया है. मार्च में, नागरिक उड्डयन सचिव पी एस खारोला ने कहा कि विस्तारा को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की अनुमति दी गई है.