Air India News: एयर इंडिया (Air India) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कैंपबेल विल्सन ने कर्मचारियों से कहा है कि फ्लाइट में किसी भी अनुचित व्यवहार की तुरंत जानकारी दें, भले ही ऐसा प्रतीत क्यों न हो कि मामला निपट गया है. एयर इंडिया  के एक विमान में पेशाब किए जाने के मामले को लेकर मचे बवाल के बाद एयरलाइन कर्मचारियों के साथ एक इंटरनल कम्यूनिकेशंस में उन्होंने कहा, कि प्रभावित यात्री की पीड़ा को हम पूरी तरह से समझते हैं. भाषा की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि बात जितनी बताई गई थी उससे कहीं ज्यादा पेचीदा है, स्पष्ट रूप से इससे सबक लेना चाहिए.

हाल में हुईं थी ऐसी घटनाएं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, विल्सन ने कहा कि सबसे जरूरी यह है कि अगर विमान में इस स्तर का अनुचित व्यवहार किया गया है, तो हमें जितनी जल्दी हो अधिकारियों को इसकी जानकारी देनी चाहिए, चाहे यह प्रतीत क्यों न होता हो कि उसमें शामिल पक्षों ने मामला निपटा लिया है. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया था कि एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में 26 नवंबर को हुई आश्चर्यजनक घटना के 10 दिन बाद पेरिस-दिल्ली उड़ान में भी शराब के नशे में धुत पुरुष यात्री द्वारा महिला यात्री के कंबल पर पेशाब करने का मामला सामने आया था, लेकिन आरोपी के लिखित रूप से माफी मांगने के बाद उसके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई.

DGCA ने मांगी थी रिपोर्ट

अधिकारियों ने बताया कि घटना 6 दिसंबर को एयर इंडिया (Air India) की उड़ान संख्या 142 में हुई और विमान के पायलट ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को इस मामले की जानकारी दी थी, जिसके बाद यात्री को हिरासत में ले लिया गया था.नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भी कहा था कि हम एयरलाइन से एक रिपोर्ट मांग रहे हैं और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

Air India ने भी की जांच

एयर इंडिया (Air India) ने भी घटना की जांच करने और उचित कार्रवाई करने के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया था. एयर इंडिया (Air India) ने हाल में कहा था कि हम उस घटना से अवगत हैं जिसमें एक यात्री शामिल था जिसने अस्वीकार्य तरीके से व्यवहार किया था, जिसने दूसरे को प्रभावित किया था. हम जांच और रिपोर्टिंग प्रक्रिया के दौरान पीड़ित यात्री और उसके परिवार के नियमित संपर्क में भी रहे हैं. एयर इंडिया ने उस यात्री पर 30 दिनों का ट्रैवल बैन कर दिया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें