बजट विमानन कंपनी गोएयर (GoAir) ने बृहस्पतिवार को अपने बेड़े में 50वां विमान शामिल किया. यह एयरबस का ए320 नियो विमान है. इसके साथ ही एयरलाइन ने करीब डेढ़ साल में अपने बेड़े में विमानों की संख्या को दोगुना कर लिया है. नवंबर, 2017 में एयरलाइन के बेड़े में विमानों की संख्या 25 थी. गोएयर अभी 24 घरेलू और चार अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए 270 दैनिक उड़ानों का परिचालन करती है. एयरलाइन ने कहा कि उसकी आगे चलकर हर महीने अपने बेड़े में एक विमान शामिल करने की योजना है. वाडिया समूह संचालित एयरलाइन ने मई में 13.55 लाख घरेलू यात्रियों को यात्रा कराई. यह कुल 122.07 लाख यात्रियों का 11.1 प्रतिशत है. एयरलाइन ने कहा है कि वह अगले दो साल में 10 करोड़ यात्रियों का लक्ष्य छूने की ओर अग्रसर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की प्रमुख एयरलाइंस जेट एयरवेज के बंद होने के चलते मांग के मुकाबले सीट बहुत कम हो गई थीं. इसका खामियाजा यात्रियों को अधिक किराए के रूप में चुकाना पड़ा. हालांकि अब गोएयर सहित दूसरी एयरलाइंस के बेड़े में बढ़ोतरी होने से यात्रियों को राहत मिलेगी. गोएयर घरेलू यात्रियों के लिए एक आकर्षक प्लान लाई थी. इस प्लान के तहत मात्र 899 में अपनी पसंद की जगह घूमने जाने के लिए टिकट बुक करने का ऑफर दिया गया.

कंपनी की ओर से उड़ानों के टिकट पर छूट दिए जाने के साथ अी ओयो रूम्स, मंत्रा और जूमकार पर भी आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है. ओयो रूम की बुकिंग पर जहां 60 फीसदी की छूट व 40 फीसदी तक कैशबैक का ऑफर दिया जा रहा है वहीं जूमकार पर फ्लैट 1500 ऑफ का ऑफर है. मंत्रा पर खरीददारी करने पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है.