सिविल एविएशन मिनिस्‍ट्री ने नई एविएशन कंपनी जस्ट उड़ो एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (Just Udo Aviation Pvt Ltd) को फ्लाइट्स ऑपरेट करने की मंजूरी दे दी. यह कंपनी Fly91 ब्रांड से रिजनल लेवल पर फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करेगी. मंत्रालय से Fly91 को नो ऑब्‍जेक्‍शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

जस्ट उड़ो एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर किंगफिशर एयरलाइंस के सीनियर एग्‍जीक्‍यूटिव रह चुके मनोज चाको और फेयरफैक्स इंडिया के हेड रहे हर्ष राघवन हैं. चाको ने कहा कि रिजनल एयरलाइन का मुख्यालय गोवा में होगा और यह ATR 72-600 एयरक्रॉफ्ट के फ्लीट का ऑपरेशन करेगी. एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय ने प्रस्तावित एयरलाइन को एनओसी दे दिया है. 

एयर ऑपरेटर परमिट के लिए DGCA को आवेदन 

मनोज चाको ने कहा, NOC मिलने के साथ एयरलाइन जल्दी ही एयर ऑपरेटर परमिट लेने के लिये नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के पास आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. उन्‍होंने कहा कि यह वेंचर इस साल दिसंबर तिमाही में दो या तीन ATR 72-600 विमानों के साथ ऑपरेशंस शुरू करने की योजना बना रहा है. यह वेंचर की शुरुआती कैपिटल 200 करोड़ रुपये है.

चाको के मुताबिक, एयरलाइन की योजना ऑपरेशंस के पहले साल के अंत तक 6 और उड़ान के दूसरे वर्ष के अंत तक 12 फ्लाइट रखने की है. चाको ने कहा कि एयरलाइन खासकर टियर II और टियर III शहरों के बीच उड़ान भरेगी. पहले साल में करीब 11 शहरों को जोड़ने का लक्ष्‍य रखा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें