DGCA orders changes: भारतीय विमानन कंपनियों के विमानों में तकनीकी गड़बड़ी की कई घटनाओं को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक बड़ा फैसला लिया है. सोमवार 17 जुलाई को DGCA ने एयरलाइन्स को सभी स्टेशन पर ट्रेंड इंजीनियर रखने का आदेश दिया है. क्योंकि ज्यादातर मामलों में एयरलाइन्स जरूरी Equipment के बिना यात्रा करते मिली है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलाइंस में इंजीनियरिंग से संबंधित घटनाओं में वृद्धि ने डीजीसीए की चिंताएं बढ़ा दी है. पिछले कुछ दिनों में कई एयरलाइनों में इंजीनियरिंग से संबंधित घटनाओं की लगातार रिपोर्ट आती रही है. जिसके बाद डीजीसीए ने कई स्पॉट चेक किए हैं और सलाह दी है कि बेस और ट्रांजिट स्टेशनों पर सभी विमानों को उनके संगठन द्वारा उपयुक्त प्राधिकरण के साथ लाइसेंस रखने वाले प्रमाणित कर्मचारियों को ही रखा जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

DGCA का प्राथमिक जांच के बाद आदेश 

DGCA ने यह आदेश प्राथमिक जांच के बाद दिया है. इस जांच में पाया कि कई एयरलाइन्स तकनीकी खामी की सही Reporting नहीं कर रहीं हैं. इसके साथ ही विमान की जांच के लिए ट्रेंड कर्मचारियों की कमी है. DGCA का आदेश सभी बिंदुओं पर Compliance 28 जुलाई तक सुनिश्चित करना होगा. 

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की बैठक

बता दें कि इस मामले पर सोमवार को उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय वाहकों के प्रमुखों के साथ बैठक की. जिसमें उन्हें सुरक्षा निरीक्षण करने के लिए कहा गया.सिंधिया ने प्रत्येक एयरलाइन से सुरक्षा निगरानी बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा. इससे पहले सिंधिया ने रविवार को अपने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के नियामक के साथ सुरक्षा मुद्दों पर बैठक की थी.

यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं 

पीटीआई के मुताबिक बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से पिछले एक महीने में हुई इन घटनाओं की विस्तृत जानकारी ली और उनसे कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए. बता दें कि रविवार को, इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद उड़ान को एहतियात के तौर पर कराची भेज दिया गया क्योंकि पायलटों ने एक इंजन में गड़बड़ी देखी गई थी. वहीं शनिवार की रात एयर इंडिया एक्सप्रेस की कालीकट-दुबई उड़ान को जलने की गंध के बाद मस्कट के लिए भेज दिया गया. जबकि एक दिन पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस की बहरीन-कोच्चि उड़ान के कॉकपिट में एक जिंदा पक्षी मिला था.