विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शनिवार को घरेलू एयरलाइन को अपने बेड़े में सभी बोइंग 737-8 मैक्स विमानों के इमरजेंसी एग्जिट का तुरंत निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. यह निर्देश अलास्का एयरलाइंस में बोइंग 737-9 मैक्स विमान से जुड़ी घटना के मद्देनजर दिया गया है. अलास्का एयरलाइंस की उड़ान के दौरान शुक्रवार को बोइंग 737-9 श्रृंखला के एक विमान की एक खिड़की और मुख्य भाग का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. 

DGCA ने एयरलाइन्स को निर्देश, इमरजेंसी एग्जिट का करे निरक्षण

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई के मुताबिक DGCA के अधिकारी ने कहा,‘डीजीसीए ने सभी भारतीय एयरलाइन को निर्देश दिया है कि वे वर्तमान में अपने बेड़े के हिस्से के रूप में संचालित सभी बोइंग 737-8 मैक्स विमानों पर आपातकालीन निकास का एक बार निरीक्षण करें.’ जब यह पूछा गया कि क्या निरीक्षण से उड़ान कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है, तो अधिकारी ने नहीं में जवाब दिया. वर्तमान में, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और अकासा एयर के बेड़े में बोइंग 737-8 मैक्स विमान हैं. 

केबिन के अंदर दबाव हो गया था कम, मुख्य भाग हो गया था क्षतिग्रस्त

DGCA के मुताबिक अभी तक किसी भी भारतीय एयर ऑपरेटर के बेड़े में बोइंग 737-9 मैक्स नहीं है. आपको बता दें कि बोइंग 737-8 मैक्स  विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उसकी एक खिड़की में छेद हो जाने की वजह से केबिन के भीतर दबाव कम हो गया था. इसके अलावा विमान के मुख्य भाग का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया था. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अलास्का एअरलाइंस की घटना के बाद बोइंग 737-8 मैक्स विमानों को लेकर निर्देश एहतियाती उपाय है. 

16 हजार फुट की ऊंचाई पर पहुंच गया था विमान, 174 यात्री थे सवार

हादसे के समय विमान 16,000 फुट की ऊंचाई पर पहुंच गया था. इसे आपात स्थिति में ओरेगन में पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. विमानन कंपनी ने कहा कि विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. विमान में कुल 174 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.अलास्का एयरलाइंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बेन मिनीकुची ने एक बयान में कहा, “उड़ान संख्या 1282 में हुई इस घटना के बाद हमने एहतियात के तौर पर बोइंग 737-9 शृंखला के 65 विमानों के उड़ान भरने पर अस्थायी रोक लगा दी है.”