विस्तारा (Vistara) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने मिलकर ऐसा कार्ड पेश किया है, जो विदेश में शॉपिंग और दूसरे काम में काफी मदद करेग. यह एक सह-ब्रांड कार्ड है. यह कार्ड विदेशी मुद्रा में लेन-देन करने में मददगार है. यह 16 foreign currency में पेमेंट करने की सुविधा देता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विस्तारा के मुताबिक इस कार्ड पर कम चार्ज लगेगा. क्लब विस्तारा (Club Vistara) पर हरेक 5 डॉलर या उसके बराबर की रकम खर्च करने पर कार्डधारक को तीन रिवार्ड पॉइंट मिलेंगे. 

क्लब विस्तारा विमानन कंपनी की लॉयल्टी और बार-बार उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए एक विशेष योजना है. विस्तारा के CFO विनोद कन्नन के मुताबिक हम पहली ऐसी भारतीय विमानन कंपनी हैं, जिसने सह ब्रांड फॉरेक्स कार्ड पेश किया है.

इस कार्ड के ग्राहकों को कई इमरजेंसी सेवाएं भी मिलेंगी. जैसे कि पासपोर्ट खो जाने की स्थिति में ट्रिपअसिस्ट (TripAssist) की ओर से मदद और 3 लाख रुपये तक का बीमा.Axis Bank Vistara club forex card; shop in 16 foreign currencies

Axis Bank समय-समय पर नई योजनाएं लाता रहता है. इससे पहले उसने एक नया सेविंग अकाउंट लॉन्च किया था, जिसका नाम Axis Libery Saving अकाउंट है. इसमें खासतौर पर मिलेनियल कस्टमर को बेनिफिट दिए गए हैं. यह कस्टमर को हर महीने 25,000 रुपय का मिनिमम बैलेंस बनाए रखने या अपनी जरूरतों के मुताबिक हर महीने 25000 रुपये लिबर्टी डेबिट कार्ड या सेविंग्स अकाउंट से (नेटबैंकिंग, Axis Mobile या UPI के जरिए) खर्च करने का ऑप्शन देता है.

साथ ही इसमें सालाना 20 हजार रुपये का हॉस्पिटल कैश इंश्योरेंस कवर भी मिलता है, जिसमें Covid-19 से संबंधित अस्पताल में भर्ती होने के लिए खर्च शामिल है.

Zee Business Live TV

एक्सिस बैंक के मुताबिक ये प्रोडक्ट 35 वर्ष से कम आयु के सैलरी क्लॉस प्रोफेशनल के लिए बनाया गया है. वे डिजिटल रूप से जानकार हैं, अच्छी तरह से जानते हैं और हर ऑफ़र पर नज़र रखते हैं.