Air Travel update: अगर आप महाराष्ट्र से आने वाले दिनों में दिल्ली फ्लाइट से जाने वाले हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है. कोरोना के नए मामले को देखते  हुए अब महाराष्ट्र से दिल्ली आने वालों को अपने साथ RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट साथ लेकर चलना होगा. यहां ध्यान रहे कि रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. एएनआई की खबर के मुताबिक दिल्ली डिसास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Delhi Disaster Management Authority) और दिल्ली सरकार (Govt of NCT of Delhi) ने इस बारे में फैसला लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया जाएगा (Will be quarantined for 14 days)  

खबर के मुताबिक, अगर पैसेंजर्स एयरपोर्ट पर कोविड-19 जांच वाली RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट नहीं होगी तो उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया जाएगा. दिल्ली सरकार ने महाराष्ट्र में जबरदस्त तेजी से कोरोना के नए मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर सफर के दौरान हाल ही में मास्क ठीक से न पहनने को लेकर डीजीसीए ने सख्ती करने के निर्देश भी जारी किए हैं. एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने साफ कह दिया है कि जो पैसेंजर कोविड-19 गाइडलाइंस को फॉलो नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई होगी. 

महाराष्ट्र में 55,411 नये मामले, 309 लोगों की मौत (55,411 new cases in Maharashtra, 309 people die) 

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 55,411 नए मामले सामने आए और राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 33,43,951 पहुंच गई, वहीं संक्रमण से एक दिन में 309 लोगों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 57,638 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र में इस समय 5,36,682 संक्रमितों का उपचार चल रहा है.

दिल्ली में 7,897 नए मामले सामने आए, 39 रोगियों की मौत (7,897 new cases reported in Delhi, 39 patients died) 

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,897 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,14,423 हो गई. इसके अलावा संक्रमण के चलते 39 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 11,235 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. दिल्ली में संक्रमण दर भी इस साल पहली बार दस प्रतिशत को पार कर 10.21 फीसदी हो गई है. पिछले साल नवंबर के मध्य में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक थी. दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 8,521 नए मामले सामने आए थे जबकि 39 रोगियों की मौत हो गई थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें