Air India Vistara Merger: टाटा ग्रुप (Tata Group) की विमानन कंपनी एयर इंडिया के प्रमुख कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने सोमवार को कहा कि विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airline) का विलय होने के बाद भी पूर्ण-सेवा एयरलाइन को एयर इंडिया (Air India) के नाम से ही जाना जाएगा. विल्सन ने मीडिया के साथ एक वर्चुअल संवाद में कहा कि समूह की योजना एक पूर्ण-सेवा एयरलाइन और एक किफायती सेवा एयरलाइन का गठन करने की है. इस योजना के तहत Air India और Vistara को मिलाकर पूर्ण-सेवा एयरलाइन बनाई जाएगी. 

एयर इंडिया में हो रहा है इन एयरलाइंस का मर्जर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले साल जनवरी में सरकार से एयर इंडिया (Air India) का नियंत्रण अपने हाथ में लेने के बाद से ही टाटा ग्रुप (Tata Group) इसके पुनर्गठन की कोशिशों में लगा है. इस क्रम में विस्तारा (Vistara) का विलय एयर इंडिया के साथ करने जबकि एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) का विलय एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के साथ किया जा रहा है. 

एयर इंडिया ही रहेगा नाम

विल्सन ने कहा कि समूह एयर इंडिया और विस्तारा (Vistara) दोनों की विरासत को आगे बढ़ाने का इच्छुक है और इस दिशा में कोशिश जारी है. हालांकि, विलय के बाद इस पूर्ण-सेवा एयरलाइन को एयर इंडिया (Air India) का ही नाम देने की सोच है. 

बरकरार रहेगी विस्तारा की विरासत

उन्होंने कहा, "भारतीय विमानन बाजार में विस्तारा की मजबूत पहचान है लेकिन भारत के बाहर एयर इंडिया को काफी जाना जाता है और इसका 90 साल का इतिहास है. भावी पूर्ण-सेवा एयरलाइन को एयर इंडिया (Air India) के नाम से पुकारा जाएगा लेकिन विस्तारा (Vistara) की कुछ विरासत को कायम रखा जाएगा."

एयर इंडिया (Air India) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विल्सन ने कहा कि इस विलय के संदर्भ में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें