राष्ट्रीय एयरलाइंस कंपनी Air India ने Vande Bharat Mission के तहत 11 से 19 July 2020 तक अमेरिका (USA) के लिए फ्लाइटें चलाने ऐलान किया है. भारत और अमेरिका के बीच कुल 36 फ्लाइटें चलाई जाएंगी. इन फ्लाइटों के चलाए जाने से कोरोना वयारस के चलते अमेरिका में फंसे भारतीय अपने देश वापस आ सकेंगे. वहीं भारत में फंसे लोग भी अमेरिका जा सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Air India की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अमेरिका के लिए चलाई जा रही इन फ्लाइटों की टिकटों की बुकिंग बुकिंग सिर्फ एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट या एयर इंडिया के बुकिंग ऑफिसों से ही की जा सकेगी. फ्लाइटों की बुकिंग 6 जुलाई 2020 को सुबह 2 बजे से शुरू हो जाएगी. 6 जुलाई 2020 को सुबह 2 बजे न्यूयॉर्क में सुबह के 10.30 बजे होंगे. शिकागो में सुबह के 9.30 बजे से बुकिंग शुरू होगी. सेन फ्रेंसिसको में सुबह 7.30 बजे से बुकिंग शुरू होगी.  

 

15 जुलाई तक पहले से चलाई जा रही हैं फ्लाइटें 

एयर इंडिया पहले से 3 से 15 जुलाई के बीच अमेरिका (USA) के लिए 31 और  कनाडा (Canada) के लिए 9 फ्लाइट्स चला रहा है. भारत सरकार दुनिया भर में कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी के चलते लॉकडाउन में फंसे भारतियों को निकाल कर वापस अपने देश लाने के लिए वंदे भारत मिशन चला रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर है रोक

DGCA ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों (International Passenger flights) के उड़ने पर लगी रोक को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. यह पाबंदी सभी मालवाहक उड़ानों और विशेष रूप से जरूरी सर्विस पर लागू नहीं होगी. सर्कुलर के मुताबिक भारत से आने -जाने वाली इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स 15 जुलाई 2020 की रात 11:59 बजे तक नहीं उड़ेंगी.