Air India news: सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया (Air India) के पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है. एयर इंडिया ने 16 फरवरी से हुबली और मुंबई (Hubballi to Mumbai flight) के बीच अपनी फ्लाइट सर्विस को फिर से शुरू करने का फैसला किया है, जिसे कोविड-19 (COVID-19) के चलते लागू लॉकडाउन को देखते हुए सस्पेंड कर दिया गया था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एयर इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक कंपनी विमान सेवाएं सप्ताह में तीन दिन- मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को उपलब्ध कराएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीब एक साल बाद शुरू होगी फ्लाइट (Flight will start after about a year)

खबर के मुताबिक, एयर इंडिया ने 20 जनवरी 2020 को दोनों शहरों के बीच सप्ताह में चार दिन उड़ान सेवा शुरू की थी. हालांकि, दो महीने बाद मुंबई में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद इसे रोक दिया गया. अब एयर इंडिया ने करीब एक साल बाद 16 फरवरी से इन सेवाओं को दोबारा शुरू करने का फैसला किया है.

प्रहलाद जोशी ने ट्वीट कर दी जानकारी (Prahlad Joshi tweeted information)

इस बात की जानकारी केंद्रीय संसदीय मामलों और कोयला तथा खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने ट्वीट करके दी. उन्होंने एयर इंडिया का आभार जताया और कहा कि उड़ान सेवा से दोनों शहरों के लोगों को फायदा होगा. एयर इंडिया सहित बाकी एयरलाइन भी धीरे-धीरे फ्लाइट सर्विस को बढ़ाने की कोशिश में जुटी हैं. आने वाले दिनों में और भी रूट पर फिर से विमान उड़ान भर सकते हैं.

बढ़ रहा है एयर इंडिया का घाटा (Air India losses are increasing)

बता दें, एयर इंडिया की हिस्सेदारी बेचने में सरकार अभी तक सफल नहीं हो पाई है. खबर के मुताबिक, टाटा समूह सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मिलकर इसकी हिस्सेदारी के लिए बोली लगा सकता है. एयर लाइंस का घाटा भी लगातार बढ़ रहा है. वित्त वर्ष 2020-21 में घाटा करीब 10 हजार करोड़ रुपये होन का अनुमान है. कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरी दुनिया की एयरलाइंस को बड़ा नुकसान हुआ है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.