AIR INDIA Mumbai-San Francisco Direct flight: नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुंबई से सैन फ्रैंसिस्को के बीच एयर इंडिया की पहली डायरेक्ट फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई. इस फ्लाइट सर्विस का ऑपरेशन हफ्ते में तीन दिन होगा. टाटा समूह ने इस साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था. उसके बाद से एयरलाइन अपनी सेवाओं और बेड़े का विस्तार करने की दिशा में निरंतर काम कर रही है. भाषा की खबर के मुताबिक, फ्लाइट सर्विस शुरू करने के बाद सिंधिया ने कहा कि देश का नागर विमानन क्षेत्र परिवर्तन और बढ़ोतरी की दिशा में बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमें और बढ़ावा, मजबूती और गति देने की जरूरत है.

बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर 30 फीसदी तक करेगी AIR INDIA

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, पिछले महीने, एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर कैंपबेल विल्सन ने कहा था कि एयरलाइन घरेलू और इंटरनेशनल रूट पर अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर 30 फीसदी तक करेगी. इससे पहले एयर इंडिया बेंगलुरु से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट की शुरुआत कर चुकी है. हालांकि एयर इंडिया की सैन फ्रैंसिस्को के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पहले से सर्विस जारी है.

समय की सबसे पाबंद एयरलाइन AIR INDIA

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के हाल के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में एयर इंडिया की फ्लाइट्स का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस 90.8 प्रतिशत था.एयर इंडिया (Air India)  इस मामले में सारी एयरलाइन में सबसे आगे रही. इसके बाद विस्तारा और एयरएशिया ने 89.1 प्रतिशत का ऑन-टाइम प्रदर्शन दर्ज किया. नागरिक उड्डयन नियामक डीजीसीए (DGCA) बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई सहित चार एयरपोर्ट पर शिड्यूल्ड घरेलू एयरलाइनों के समय पर प्रदर्शन की गणना करता है. 

Zee Business लाइव टीवी