Air India Hyderabad-chicago direct flight Air India के यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है. अब उन्‍हें हैदराबाद से अमेरिका में शिकागो के लिए सीधी उड़ान 15 जनवरी 2021 से मिलेगी. हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के मुताबिक इस साल मार्च में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के कारण अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों को निलंबित करने से पहले Air India की यह उड़ान हैदराबाद से दिल्ली होते हुए शिकागो जा रही थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुताबिक Air India हैदराबाद से शिकागो के लिये सीधी उड़ान को 15 जनवरी 2021 से शुरू करने जा रही है. Air India 238 सीट वाले बोइंग 777- 200 विमान को इस उड़ान में लगाएगी. इस विमान में 8 सीट प्रथम श्रेणी की होंगी, 35 सीटें व्यावसायिक श्रेणी और बाकी 195 सीटें इकोनोमी श्रेणी की होंगी. 

US में दक्षिण की आबादी ज्‍यादा

बयान में कहा गया है कि अमेरिका में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के प्रवासियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इस स्थिति को देखते हुए हैदराबाद से अमेरिका के लिए सीधी उड़ान की लंबे समय से मांग हो रही थी.

Air India Chennai-London direct flight

यही नहीं Airline चेन्नै से लंदन के बीच भी डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की योजना बना रही है. लंदन से डायरेक्ट फ्लाइट के जरिये जुड़ने वाला चेन्नै देश का नौवां शहर होगा. Air India अभी दिल्ली, मुंबई, कोच्चि, अहमदाबाद, बेंगलुरु, गोवा, कोलकाता और अमृतसर से लंदन के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का ऑपरेशन करती है.

31 दिसंबर तक रोक (international flights suspended)

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. सरकार ने मई में 'वंदे भारत मिशन' (Vande Bharat Mission) के तहत और जुलाई से द्विपक्षीय 'एयर बबल' समझौते (air bubble arrangement) के तहत कुछ देशों के लिए उड़ान शुरू की थी. भारत ने करीब 18 देशों के साथ 'एयर बबल' समझौता (air bubble pact) किया है.

Zee Business Live TV