Air India Employees Salary:  टाटा समूह के होने के बाद एयर इंडिया के कर्मचारियों को बड़ी राहत देने का काम किया है. टाटा समूह की अगुआई वाली इस कंपनी ने सभी कर्मचारियों की सैलरी को बढ़ाने की घोषणा की है. दरअसल, कोरोना वायरस के कारण एयर इंडिया को काफी नुकसान उठाना पड़ा थाऔर इस दौरान यहां काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी में भी भारी-भरकम कटौती की गई थी.   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एयर इंडिया अपने कर्मचारियों का वेतन चरणबद्ध तरीके से महामारी से पूर्व के स्तर पर बहाल कर रही है. मंगलवार को एयरलाइन के एक दस्तावेज से यह जानकारी सामने आई. कोरोना की वजह से लगे पाबंदियों के चलते भारतीय विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है और सभी विमानन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की. जिसमें एयरइंडिया का नाम भी शामिल था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

कर्मचारियों को अप्रैल से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी

एयर इंडिया के अनुसार महामारी शुरू होने के बाद पायलटों के उड़ान भत्ते, विशेष वेतन और वाइड बॉडी भत्ते में क्रमश: 35%, 40% और 40% की कटौती की गई. दस्तावेज के मुताबिक इस साल एक अप्रैल से इन तीनों भत्तों को 20%, 25 प्रतिशत और 25% बहाल किया जा रहा है. कंपनी के इस फैसले से कर्मचारियों को राहत मिलने की उम्मीद है. 

कंपनी से इस फैसले से कर्मचारियों को बड़ी राहत

केबिन क्रू सदस्यों के उड़ान भत्ते और वाइड बॉडी भत्ते में महामारी के दौरान क्रमश: 15 और 20 प्रतिशत की कटौती की गई थी. इन दोनों भत्तों को एक अप्रैल से क्रमश: 10 प्रतिशत और पांच प्रतिशत बहाल किया जा रहा है. इसमें कहा गया है कि अधिकारियों और अन्य स्टाफ सदस्यों को दिए गए भत्तों में महामारी के दौरान क्रमश: 50% और 30% की कटौती की गई. अब अधिकारियों के भत्तों को एक अप्रैल से 25 प्रतिशत बहाल किया जा रहा है, वहीं अन्य स्टाफ सदस्यों के भत्तों को महामारी से पूर्व के स्तर पर लाया जा रहा है.