एयर इंडिया की महिला कॉकपिट क्रू (Women cockpit crew) एक बार फिर से इतिहास रचने की तैयारी में हैं. एयर इंडिया की एक फ्लाइट (Air India flight) जिसमें सिर्फ महिला cockpit crew होगा वो शनिवार को सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) से पहली फ्लाइट लेकर बेंगलुरु (Bangalore) पहुंचेगी. ये फ्लाइट उत्तर ध्रुव (North Pole) के ऊपर से होता हुआ अंटलांटिक (Antalantic) के रास्ते होते हुए बंगलुरु पहुंचेगी. सैन फ्रांसिस्को और बेंगलुरु के बीच हवाई दूरी दुनिया में सबसे अधिक मानी जाती है. ये जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करके दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एविएशन मिनिस्टर ने दी ये जानकारी Aviation minister gave this information

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप ने ट्वीट किया कि कैप्टन जोया अग्रवाल (Captain Zoya Agarwal), कैप्टन पी थानमाई (Capt P Thanamai), कैप्टन आकांक्षा सोनावरे (Capt Akanksha Sonawre) और कैप्टन शिवानी मन्हास (Capt Shivani Manhas) का केवल महिला पर आधारित कॉकपिट चालक दल बेंगलुरु और सैन फ्रांसिस्कों के बीच ऐतिहासिक इनॉगरल फ्लाइट (Inaugural Flight) को ऑप्रेट करेगा. सैन फ्रांसिस्को और बेंगलुरु के बीच हवाई दूरी दुनिया में सबसे अधिक है

काफी चैलेंजिंग है ये फ्लाइट This flight is very challenging

Civil Aviation Minister ने कहा कि Air India की महिला शक्ति दुनियाभर में परचम लहरा रही है. inaugural aircraft AL176 अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से शनिवार को स्थानीय समय के मुताबिक रात 8.30 बजे उड़ान भरेगा और सोमवार सुबह 3.45 बजे (local time) कैंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Camppegowda International Airport) पर उतरेगा.एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि नॉर्थ पोल के ऊपर से उड़ान भरना चैलेंजिंग है. एयरलाइन कंपनियां इस रूट पर अपने एक्सपीरियंस पायलटों को भेजती हैं. इस बार एयर इंडिया ने महिला पायलट को सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरू जाने की  जिम्मेदारी दी है.

 

ये है इस फ्लाइट की टाइमिंग This is the timing of this flight

उड़ान AI176 संयुक्त राज्य अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को से शनिवार रात 8.30 बजे (स्थानीय समय) पर उड़ान भरेगी और सोमवार 11 जनवरी को स्थानीय समयानुसार सुबह 3.45 बजे (स्थानीय समय) केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करेगी. यह बोइंग 777-200LR विमान VT ALG के साथ काम करेगा.  इसमें 238 यात्रियों की बैठने की क्षमता होगी, जिसमें आठ फर्स्ट क्लास, 35 बिज़नेस क्लास, 195 इकोनॉमी क्लास कॉन्फ़िगरेशन के अलावा 4  कॉकपिट और 12 केबिन क्रू शामिल हैं.