हवाई अड्डे के अधिकारियों और Air India कर्मचारियों ने 237 यात्रियों और 16 चालक दल के सदस्यों के साथ उड़ान एआई -108 का स्वागत किया. हवाई अड्डे का प्रबंधन का कामकाज संभालने वाले जीएमआर समूह के मुताबिक आने वाले यात्रियों को केक काटने की रस्म के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वागत किया गया और सैनिटाइजेशन के साथ फोटो खिंचवाये गये. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AI 107 Flight Schedule

बाद में दिन में, धूमधाम के बीच वही एयरक्राफ्ट यानी एआई 107 उड़ान दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर 226 यात्रियों और 16 चालक दल सदस्यों के साथ शिकागो के लिए रवाना हुआ. जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी एयर इंडिया के कर्मचारियों और हवाई अड्डे के दूसरे लोगों के साथ टर्मिनल पर मौजूद थे. 

AI 108 Flight schedule

उड़ान AI-107 हफ्ते में एक बार हरेक शुक्रवार को उड़ान भरेगी. यह हैदराबाद से दोपहर 1250 बजे (आईएसटी) चलकर उसी दिन शम 6 बजकर पांच मिनट (CST / स्थानीय अमेरिकी समय) पर शिकागो पहुंचेगी. वापसी की उड़ान AI-108 हर बुधवार को 2130 बजे (CST / स्थानीय अमेरिकी समय) शिकागो से चलकर रात 1 बजकर 40 मिनट (आईएसटी) पर हैदराबाद पहुंचेगी.

Spicejet Flight to Pakyong

दूसरी तरफ सस्ती विमानन सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने कहा है कि वह 23 जनवरी से दिल्ली और सिक्किम के पाक्योंग (Delhi-Pakyong spicejet Flight) हवाईअड्डे के बीच सीधी दैनिक उड़ान का संचालन करेगी. कंपनी ने अक्टूबर 2018 में कोलकाता से पाक्योंग के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान शुरू की थी. 

Spicejet Delhi Leh Flight

स्पाइसजेट ने बताया कि यह उड़ान बॉम्बार्डियर 400 विमानों से ऑपरेट होगी और इसे सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत चलाया जाएगा. विमानन कंपनी ने कहा कि वह 27 जनवरी से दिल्ली और लेह के बीच एक दूसरे फेरे की शुरुआत करेगी. 

Spicejet Sikkim Flight

स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि हम पाक्योंग और लेह को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने वाली नई उड़ानें शुरू करके खुश हैं. सिक्किम भारत में सबसे सुंदर और लोकप्रिय यात्रा स्थलों में एक है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें