राष्ट्रीय विमानन कंपनी Air india ने उत्तर प्रदेश के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. एयर इंडिया ने गोवा से आगरा के लिए नई फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. ये नॉन स्टॉप फ्लाइट हर शनिवार को चलेगी. इस फ्लाइट से खास तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को फायदा मिलेगा. वहीं आगरा में टूरिज्म बढ़ाने में भी इस फ्लाइट की भूमिका होगी. एयर इंडिया की गोवा से आगरा के लिए शुरू की गई फ्लाइट को ध्यान में रखते हुए Agra Airport पर Covid-19 protocols और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई घरेलू फ्लाइट्स New domestic flights

Air India ने पुणे (Pune) से कोलकाता (Kolkata) के बीच नई फ्लाइट्स को शुरू करने का ऐलान किया गया है. ये फ्लाइट 16th January, 2021 से शुरू की जाएगी. दिल्ली से मदुरै के लिए भी डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू की गई है. एयर इंडिया ने इस फ्लाइट के लिए मार्च 2021 तक का शिड्यूल जारी कर दिया है.  

काबुल के लिए नई फ्लाइट  New flight to Kabul

Air India ने दिल्ली (Delhi) से काबुल (Kabul) के बीच एक नई फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. ये फ्लाइट 13th Jan, '21 से शुरू होगी. इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो चुकी है.  

इंटरनेशनलफ्लाइट पर लगी रोक International flights ban

International flights ban: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का कहर अब लगातार कमजोर हो रहा है. देश में कोरोना का टीकाकरण भी शुरू हो चुका है. लेकिन सरकार नियमों में ढील देने के मूड में कतई नहीं है. सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक और आगे बढ़ाते हुए इसे 28 फरवरी, 2021 तक कर दिया है. अभी तक यह रोक 31 जनवरी तक के लिए थी, लेकिन अब इस एक महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है. हालांकि, यह रोक माल वाहक विमानों (cargo operations) और DGCA की परमिशन से चलाई जा रही उड़ानों पर लागू नहीं होगी.

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक जारी (international flights ban)

इंटरनेशन उड़ानों पर रोक बढ़ाने का नोफिकेशन जारी कर दिया गया है. महानिदेशक नागरिक उड्डयन नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उड़ानों पर रोक के लिए 26 जून, 2020 को जारी आदेश में मामूली फेरबदल करते हुए इस रोक को 28 फरवरी तक के लिए बढ़ाया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.